अपडेटेड 25 February 2025 at 12:27 IST

हवा में उछले और खत्म...उल्‍टी साइड से आ रही तेज रफ्तार स्‍कॉर्पियो ने बाइक को उड़ाया; दादा-पोते की मौत; कंपा देने वाला VIDEO

राजस्थान के झुंझुनू में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Follow : Google News Icon  

Rajasthan Accident: राजस्थान के झुंझुनू में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह खौफनाक घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

यह घटना झुंझुनू के नवलगढ़ की बताई जा रही है। नवलगढ़ में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने सड़क पार कर रही बाइक को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियों से टकराने के बाद बाइक सवार दादा-पोते कई फिट हवा में उछले और काफी दूर जाकर गिरे। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। 

सड़क पार कर रहे थे कि तभी स्कॉर्पियों आई फिर…

हादसे में जान गंवाने वाले बुजुर्ग भागीरथ मल और उनके पोते कालूराम बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भागीरथ अपने पोते के साथ नवलगढ जिले की ओर जा रहे थे। दोनों ज्योति होटल के पास सड़क पार करने लगे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कैसे जोरदार टक्कर के बाद दादा-पोते उछलकर काफी दूर तक घसीटते हुए गिरे। स्कॉर्पियों से टकराने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचीं। इसके बाद दादा-पोते को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

मामले की जांच में जुटी पुलिस

यह हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियों गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब, अगले तीन दिनों तक VIP एंट्री बैन

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 07:58 IST