अपडेटेड 30 March 2025 at 14:27 IST

दो मर्दों संग समलैंगिक संबंध बना रहा था पति, पत्नी ने देख लिया तो तीनों ने कर दी हत्या; दिल्ली मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा

दिल्‍ली के सत्यम एंक्लेव इलाके में बीते 28 मार्च को बैग में मिली महिला की लाश को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

Follow : Google News Icon  
homosexual husband along with two gay friend killed wife
दो मर्दों संग समलैंगिक संबंध बना रहा था पति, पत्नी ने देख लिया तो तीनों ने कर दी हत्या; दिल्ली मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासे | Image: Pixabay

Delhi Crime: दिल्‍ली के सत्यम एंक्लेव इलाके में बीते 28 मार्च को बैग में मिली महिला की लाश को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि समलैंगिक संबंधों में आड़े आने के चलते पति ने ही दो दोस्‍तों के साथ मिलकर पत्‍नी की हत्या की थी। महिला की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी अंजू उर्फ अंजलि के रूप में हुई है। वो 5 दिन पहले ही पति आशीष झा के साथ बिहार से दिल्‍ली आई थी। हत्या के बाद से पति आशीष फरार है जबकि पुलिस ने उसके दोस्‍त विवेकानंद मिश्रा और आरोपी अभय कुमार झा उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। अभय बिहार के सुपौल जिला स्थित परसरमा गांव का रहने वाला है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक आशीष, अभय उर्फ सोनू और विवेकानंद के बीच समलैंगिक संबंध थे। एक दिन तीनों कमरे में अनैतिक कार्य कर रहे थे। इस दौरान अंजू वहां पहुंच गई और उसने तीनों को आपत्तिजनक अवस्‍था में देख लिया। समलैंगिक रिश्‍तों की पोल ना खुल जाए इसलिए पति आशीष ने अपने गे दोस्‍तों के साथ मिलकर अंजू की हत्या कर दी। शव की शिनाख्‍त ना हो इसलिए उसने ईंट से अंजू का चेहरा बिगाड़ दिया और लाश को बेड बॉक्‍स में रखकर फरार हो गया। हत्या की वजहों के बारे में विवेकानंद बार-बार अपने बयान बदल रहा है। वहीं सोनू ने समलैंगिकता के चलते हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

पत्नी के सोने के बाद दूसरे कमरे में तीनों बना रहे थे समलैंगिक संबंध

देर रात अंजू दूसरे कमरे में थी, इस बीच उसकी आंख खुली तो उसने तीनों को अनैतिक कार्य करते देखा। यह देखकर उसने शोर मचाना शुरू किया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी विवेकानंद ने बताया कि हत्या के बाद शव बैग में डालकर फिलहाल बेड में छिपा दिया। साजिश के तहत शव मेरठ के पास गंग नहर में फेंकना था। वारदात के बाद आशीष डर गया और रात को फ्लैट छोड़कर जयपुर भाग गए, लेकिन सोनू और विवेकानंद को लगा कि शव ठिकाने नहीं लगाया तो वह पकड़े जाएंगे। रोज शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौका नहीं लग रहा था। इस बीच विवेकानंद घर पर अगरबत्ती जलाने के अलावा फिनाइल का पोंछा लगा रहा था। शुक्रवार को राज खुला तो सोनू मौके से भाग गया, पुलिस ने विवेकानंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद हत्याकांड से पर्दा उठ गया।

Advertisement

विवेकानंद की पत्‍नी को आई बदबू, कमरे में आई तो देखा...

शाहदरा जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नेहा यादव ने बताया कि महिला हत्या से तीन चार दिन पहले ही पति आशीष कुमार झा और उसके दोस्त अभय कुमार झा के साथ दिल्ली आई थी। आरोपी विवेकानंद ने अपने कमरे में उनके रहने की व्यवस्था की थी। उसने अपने कमरे का ताला बदलने के बाद एक चाबी आशीष को दे दी थी।

Advertisement

विवेकानंद पत्नी के साथ दिल्ली के पटेल नगर इलाके में रहता था। वह सत्यम एंक्लेव स्थित घर में कोचिंग पढ़ाने के लिए आता था। शुक्रवार को किसी काम से विवेकानंद की पत्नी कमरे पर आ गई। कमरे से बदबू आने के साथ ही दरवाजे के नीचे से खून देखकर वह दंग रह गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के पुलिस मौके पर पहुंची। मकान के भीतर बेड से एक महिला का सड़ा गला शव बरामद हुआ।

इसे भी पढ़ें- कोठी, कैमरा और कांड! पोर्न बनाकर नोएडा के कपल ने कमाए 22 करोड़, 400 से ज्‍यादा मॉडल्‍स को करा चुके थे न्‍यूड, ऐसे होता था खेल
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 14:27 IST