अपडेटेड 13 June 2025 at 21:32 IST
Spider: घर में मकड़ियों के जाल से हैं परेशान? इन घरेलू उपाय से हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा
बार-बार मकड़ी के जाले से परेशान हो रहे हैं तो इन 5 घरेलू नुस्खों से घर हमेशा के लिए साफ हो जाएगा, मकड़ी पास भी नहीं आएगी।
- भारत
- 2 min read

घर की सफाई करना जितना जरूरी है, कई बार उतना मुश्किल भी हो जाता है, जब बात मकड़ी के जालों की हो। बार-बार सफाई के बाद भी अगर दीवारों, छतों और कोनों में मकड़ी के जाले नजर आ रहे हैं, तो घबराएं नहीं। ये 5 घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
1. सबसे पहले देखें जाल में है मकड़ी या नहीं
जाले को साफ करने से पहले सुनिश्चित करें कि उसमें मकड़ी न हो। अगर मकड़ी मौजूद है, तो वह किसी और कोने में फिर से जाल बना सकती है। ऐसे में पहले स्पाइडर किलर स्प्रे से मकड़ी को हटाएं, फिर जाले की सफाई करें।
2. पुदीने के पत्तों या पुदीने ऑयल का छिड़काव
पुदीने की तेज सुगंध मकड़ियों को पसंद नहीं। पुदीने के पत्तों का पानी या पिपरमिंट ऑयल स्प्रे करें उस जगह पर जहां जाले बार-बार बनते हैं। मकड़ियां इनकी गंध से दूर भागती हैं और दोबारा नहीं आतीं।
3. नींबू या संतरे के छिलकों का जादू
नींबू या संतरे के छिलकों को उन जगहों पर रखें जहां मकड़ी जाले बनाती है। इनकी तेज खुशबू मकड़ियों को दूर रखती है। हर हफ्ते छिलके बदलते रहें ताकि प्रभाव बना रहे।
Advertisement
4. सफेद सिरके (विनेगर) से स्प्रे करें
सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड मकड़ियों को मारने की ताकत रखता है। इसे स्प्रे बोतल में डालकर जाले वाली जगह पर छिड़कें। गंध इतनी तीव्र होती है कि मकड़ियां दोबारा उस जगह नहीं आएंगी।
5. दालचीनी पाउडर का भी है असर
दालचीनी की खुशबू भी मकड़ियों को बिल्कुल पसंद नहीं। थोड़े-थोड़े अंतराल पर कोनों में दालचीनी पाउडर छिड़कें। यह उपाय पूरी तरह प्राकृतिक है और कीटनाशक की तरह काम करता है। घर में मकड़ियों के अड्डे को हटाने के तरीके को देखने के लिए आप ये वीडियो भी देख सकते हैं।
Advertisement
अगर आप इन 5 उपायों को नियमित रूप से अपनाएंगे, तो न सिर्फ मकड़ी के जाले से छुटकारा मिलेगा, बल्कि घर लंबे समय तक साफ और स्वच्छ बना रहेगा। साथ ही इन उपायों में किसी रसायन का उपयोग नहीं है, जिससे ये पूरी तरह सुरक्षित और किफायती हैं।
(यह लेख घरेलू नुस्खों पर आधारित है। किसी एलर्जी या प्रतिक्रिया की स्थिति में विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 21:32 IST