अपडेटेड 23 June 2025 at 19:05 IST

घर में छिपकली और कॉकरोच ने मचा रखी है तबाही, तो इस आसान घरेलू उपाय से पूरे कुनबे का हो जाएगा सफाया

छिपकली और कॉकरोच ने अगर आपके घर में भी तबाही मचा रखी है तो अपनाएं ये देसी और मजेदार उपाय। जिससे छिपकली और कॉकरोच की सेना को धूल चटाई जा सकती है।

Follow : Google News Icon  
Lizards and cockroaches
छिपकली और कॉकरोच भगाने के देसी नुस्खे | Image: x/@magardnet / @drdeathpestcontrol

Home remedies for lizards and cockroaches: घर में जब छिपकली दीवार पर रेंगती दिखे और कॉकरोच आपकी रसोई में जुलूस निकालें, तो समझ लीजिए 'घर नहीं, जंग का मैदान बन चुका है' अब न बाजार की स्प्रे से फर्क पड़ता है, न झाड़ू से डरते हैं ये राक्षस। तो लीजिए पेश हैं कुछ देसी उपाय, जो हैं कमाल के, सस्ते और थोड़े बहुत मजेदार भी। 

छिपकली भगाने के देसी नुस्खे (Lizard Quit Plan)

1. प्याज-लहसुन सूंघते ही भारती है छिपकली 

प्याज-लहसुन भले इंसानों के लिए स्वाद में सबसे आगे हो, लेकिन इनकी गंद से छिपकली भाग खड़ी होती है। बस खिड़की-दरवाजे पर टुकड़े रख दीजिए।  

2. काली मिर्च का स्प्रे 

स्प्रे बनाइए, फुफकारिए और छिड़क दीजिए जहां छिपकली सोती है। परिणाम? घर छोड़ने का नोटिस। 

3. नेफ्थलीन की गोलियां  

इसका ध्यान रखे की बच्चों से इससे दूर रखें, लेकिन छिपकली इससे इतना घबराती है कि तुरंत बाहर का रास्ता ढूंढ कर निकल लेती है। ऊपर के कोनों में रखें, असर दिखेगा। 

Advertisement

4. अंडे के छिलके 

अंडे की गंद से छिपकली को लगता है कि उससे भी बड़ा कोई शिकारी इस घर में घूम रहा है, इसलिए डर के मारे वहां से चुपचाप निकल लेती है। 

5. कॉफी + तंबाकू का बम गिराओ 

इन दोनों का कॉकटेल छिपकली को देखना तो दूर, सोचने भी भारी पड़ सकता है, इसलिए जरूर कॉफी और तंबाकू का कोंबो कोने में रखें, फिर तो बस छिपकली नौ दो ग्यारा हो जाएगी।  

Advertisement

कॉकरोच भगाने की देसी तोपें (Cockroach Quit India) 

1. बेकिंग सोडा + चीनी 

कॉकरोच सोचता है ये मिठाई है, लेकिन अंदर से बम है। लाइट ऑफ करें, स्प्रिंकल करें और सुबह देखें। सारे कॉकरोच उलटे पलटे हुए मिलेंगे। 

2. काली मिर्च + लौंग  

पानी में घोल बनाकर काली मिर्च और लौंग को फेंकिए... कॉकरोच कहेगा- ‘भाई, घर छोड़ रहे हैं’।

3. तेजपत्ता जलाओ या डुबाओ 

तेजपत्ता का अर्क बना लीजिए और कॉकरोच के ऊपर छिड़क दीजिए, इससे कॉकरोज भाग जाएंगे और वापस नहीं आएंगे। 

4. नींबू पानी से पोछा  

नींबू की महक से इंसान को ताजगी महसूस होती हो लेकिन और कॉकरोच नींबू पानी से बुखार आ सकता है।  

5. लहसुन+प्याज+साबुन सुपरमिक्स 

ये है अल्टीमेट देसी स्प्रे कुछ लहसुन की कलियां, आधा प्याज और थोड़ा सा साबुन तोड़ कर कूट कर मिक्स करके एक सुपरमिक्स स्प्रे बना लें, जितनी बदबू दिन भर बढ़ेगी, उतना ही असर देखने को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें : अब फ्री में देख सकेंगे Panchayat 4! बस करना होगा ये काम

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 19:05 IST