अपडेटेड 26 May 2025 at 17:08 IST

Jyoti Malhotra अब जाएगी जेल, हिसार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चार दिन की रिमांड खत्म होने के बाद हिसार पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था।

Follow : Google News Icon  
Jyoti Malhotra Youtuber
Jyoti Malhotra अब जाएगी जेल | Image: X

Jyoti Malhotra News : जासूसी के आरोपी में गिरफ्तार हिरयाणा की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अब कम से कम 14 दिन जेल में बिताने होंगे। हिसार कोर्ट ने सोमवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद हिसार पुलिस ने उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया था। जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है।

ज्योति मल्होत्रा को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर के खिलाफ हरियाणा के हिसार सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जासूसी के इल्जाम में भारत से निकाले गए पाकिस्तानी दूतवास के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ ज्योति मल्होत्रा के सीधे संबंध थे।

पुलिस ने दो बार ली रिमांड

हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद जब यूट्यूबर को कोर्ट में पेश किया गया, तो हिसार पुलिस को पांच दिन के रिमांड मिली थी। इसके बाद पांच दिन की रिमांड खत्म होने पर फिर से ज्योति को कोर्ट के सामने पेश किया और पुलिस को इस बार 4 दिन की रिमांड मिली।

पुलिस को मिली फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट

हिसार पुलिस ने ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से 12TB का डिजिटल फॉरेंसिक डाटा रिकवर किया है। अब डिजिटल सबूतों की गहराई से जांच की जाएगी। खबर है कि ज्योति के खातों में संदिग्ध मनी ट्रेल का भी पता चला है। हिसार पुलिस के मुताबिक, ज्योति ने जानबूझकर ISI की योजना में साथ दिया, ताकि उसे सुविधाएं मिलती रहें। उसे VIP ट्रीटमेंट दिया गया, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को लुभाने का ISI का आम तरीका है।

Advertisement

PIOs से सम्पर्क में थी ज्योति मल्होत्रा

हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा कुछ पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) से सम्पर्क में थी और कुछ सुचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था। पुलिस ने 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए हैं। इस पूरे मामले में जांच हिसार पुलिस के साथ-साथ कुछ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है।

हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के 4 बैंक अकाउंट हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह जानते हुए कि कुछ लोग PIOs हैं, ज्योति उनसे सम्पर्क में थी। लेकिन अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। जिससे यह कहा जा सके कि आरोपी का सम्पर्क किसी आतंकवादी संगठन से था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: AI Voice Cloning: आपके बेटे या पत्नी की रोती हुए आवाज दूसरी साइड से आए तो रहें सावधान, ये है AI से फ्रॉड का नया तरीका
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 16:44 IST