अपडेटेड 26 May 2025 at 16:15 IST

AI Voice Cloning: आपके बेटे या पत्नी की रोती हुए आवाज दूसरी साइड से आए तो रहें सावधान, ये है AI से फ्रॉड का नया तरीका

एआई के दुरुपयोग से कोई आपकी मेहनत की कमाई पर कैसे डाका डालता है ये बात आज हर तीसरे दिन सुनाई पड़ जाती है। कभी किसी नंबर से कॉल आती है जिस पर आपका पड़ोसी या किसी कलीग की आवाज में कोई आपसे अचानक मुसीबत में होने का दावा करता है और आप साइबर अपराधियों की इस चाल में फंस जाते हैं।

Follow : Google News Icon  
AI - Fake- Callers
आपके बेटे या पत्नी की रोती हुए आवाज दूसरी साइड से आए तो रहें सावधान | Image: Meta - AI

AI Voice Cloning: इंटरनेट युग आने के बाद से जहां इंसान की सहूलियतें बढ़ गई हैं वहीं उतनी ही तेजी से इंटरनेट के फ्रॉड भी बढ़ गए हैं। इंटरनेट के बाद एआई की क्रांति ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है लेकिन अभी हमने एआई की खूबियों को ठीक से जाना भी नहीं था कि साइबर अपराधियों ने इसका दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में साइबर अपराधियों ने एआई का एक और बड़ा दुरुपयोग शुरू कर दिया है। वो लोगों की वाइस क्लिप को कॉपी करते हैं फिर उसी आवाज में आपको कॉल करके आपसे लाखों की लूट करते हैं। AI वॉइस क्लोनिंग से इन साइबर अपराधियों ने ऐसा हथियार बना लिया है जिससे वो किसी भी आवाज को कॉपी करके हूबहू उसी के जैसी आवाज को बना लेते हैं और फिर इन आवाजों से वो आपको या आपके जानने वालों को ब्लैकमेल करते हैं।

हम ऐसी कई घटनाओं से रोजाना रूबरू होते रहते हैं जिसमें पीड़ित के पास किसी अननोन नंबर से कॉल आती है और उधर से कॉल पर आपके बच्चे के रोती हुई आवाज आपको सुनाई देती है। फिर फोन पर एक और आवाज आती है जिसमें वो आपके बच्चे के अपने पास होने का दावा करता है। इस दौरान आप अपने बच्चे की आवाज सुनकर इतना डर जाते हैं कि आप ये चेक करना भी भूल जाते हैं कि इस वक्त आपक का बच्चा घर पर या स्कूल में हो सकता है। ऐसे में आप पहले अपने बच्चे के बारे में पता किए बिना ही उस फेक कॉल पर भरोसा कर लेते हैं और फिर वो कॉलर आपसे बैठे बिठाई ही लाखों की वसूली कर लेता है। आपको इस फ्रॉड के बारे में तब जानकारी होती है जब आपको पता चलता है कि आपका बेटा तो अपने घर पर ही था।


एआई के दुरुपयोग से कोई आपकी मेहनत की कमाई पर कैसे डाका डालता है ये बात आज हर तीसरे दिन सुनाई पड़ जाती है। कभी किसी नंबर से कॉल आती है जिस पर आपका पड़ोसी या किसी कलीग की आवाज में कोई आपसे अचानक मुसीबत में होने का दावा करता है और आप साइबर अपराधियों की इस चाल में फंस जाते हैं। आप समझते हैं कि सचमुच वो शख्स किसी मुसीबत में है और आप उसकी मदद करना चाहते हैं। ऐसे में वो शख्स आपसे कुछ पैसे अपनी मदद के लिए मांगता है और आप पैसे देने के बाद जब उस शख्स से रियल में बात करते हैं तो आपको इस बात की समझ आती है कि आप के साथ ठगी हो गई है। ऐसे डीपफेक ऑडियो स्कैम की खबरें आए दिन मीडिया की सुर्खियों में छाईं रहती हैं। आज हम आपको इन फेक एआई कॉल्स से बचने के तरीके बताते हैं और साथ ही ये भी बताएंगे कि कैसे आप खुद को और अपने परिवार वालों को ऐसी फेक कॉल से सुरक्षित रख सकते हैं।


महज 3 सेकंड कॉपी हो जाती है आपकी आवाज

शुरुआत में तो साइबर अपराधियों को किसी शख्स की आवाज़ की क्लोनिंग करने के लिए लंबी ऑडियो रिकॉर्डिंग्स की ज़रूरत होती थी। ऐसे में साइबर अपराधियों को काफी डाटा इकट्ठा करना पड़ता था जो कि काफी मुश्किल काम था। वहीं मौजूदा समय में एआई के डेवलपमेंट ने इस काम को बहुत आसान कर दिया है। अब मौजूदा समय में हैकर्स Open AI और Eleven Labs जैसी कंपनियों के तैयार किए गए एडवांस AI टूल्स की मदद से महज 3 सेकंड के ऑडियो सैंपल से ही किसी भी व्यक्ति की आवाज को हूबहू कॉपी कर लेते हैं। आपको बता दें कि ये सुनने में जितना अद्भुत लगता है उतना ही शॉकिंग भी है। इस तकनीकि के ईजाद से जहां पॉजीटिव कामों में क्रांति आ सकती है तो वहीं इसके गलत इस्तेमाल से लोगों को काफी खतरा भी बना रहता है।  

Advertisement

एआई आपके भावों, हंसने, रोने पिच टोन सबकुछ कॉपी कर लेता है

आपकी आवाज की नकल करने वाली AI तकनीक अब सिर्फ़ आपकी आवाज की टोन,पिच या लहजा तक सीमित नहीं रह गई है। अब AI आपकी आवाज के इमोशंस जैसे हंसी, रोना, नाराजगी, उदासी सब कुछ हूबहू कॉपी कर सकता है। इसका मतलब है कि अगर आपकी आवाज को क्लोन किया गया है, तो सुनने वाला व्यक्ति शायद ही यह पहचान पाए कि यह असली है या नकली। आवाज की क्लोनिंग अब इतनी प्राकृतिक और सजीव लगने लगी है कि शक करने की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती। दिनो ब दिन ये तकनीक और भी सटीक होती जा रही है। आने वाले समय में इस तनकीक की रफ्तार ऐसे ही तेजी से बढ़ती रही तो फिर असली और नकली के बीच फर्क करना असंभव हो जाएगा।


AI वाइस स्कैम से बचने के उपाय

मौजूदा समय हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए इस समय सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है कि आप AI वाइस स्कैम से खुद को बचाकर रखें। अब ऐसे माहौल में ये तय कर पाना कि आने वाली कॉल असली थी या फेक कॉलर आपको एआई की आवाज से भ्रमित कर आपके साथ फ्रॉड करना चाहेगा तो ये आप ऐसे में नकली और फ्रॉड कॉल्स से बच पाना एक बड़ा चैलेंज बन चुका है। तो चलिए अब हम आपको कुछ ऐसी तरकीब बताते हैं जिससे आप अपने फोन पर आने वाली फेक साइबर क्राइम की कॉल्स से बच सकते हैं।  

Advertisement
  • अपनी फैमिली, अपने जानने वालों और दोस्तों के साथ आप एक सीक्रेट कोड वर्ड तय करें। यह कोई भी शब्द या छोटा सा वाक्य या फिर नंबर हो सकता है, जो सिर्फ आप लोगों को पता हो। अगर कोई अनजान नंबर से कॉल करके आपसे कोई फ्रॉड करना चाहे तो आप सबसे पहले अपना कोड पूछें ऐसे में एआई की फ्रॉड कॉल आपके कोड को नहीं बता पाएगी और आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे।
  • धैर्य से काम लेकर भी आप AI से कॉल पर होने वाली ठगी से बच सकते हैं। अगर कोई अननोन नंबर से आपके पास कॉल आए और आपका जानने वाला शख्स किसी मुसीबत में हो और मदद के लिए पैसे मांग रहा हो तो फिर आप उस शख्स को उसके नंबर पर कॉल करके पूछें कि क्या वो सचमुच मुसीबत में है तो ऐसे में एआई से फ्रॉड कॉल की पोल खुल जाएगी।
  • संदिग्ध कॉल पर फोन काटकर तुरंत कॉल बैक करें जैसे ही आप उस व्यक्ति के असली, नंबर पर कॉल करके आप सीधे उस शख्स से बात करेंगे तो मामला कंफर्म हो जाएगा कि उसने मदद के लिए उसे फोन किया था या नहीं किया था।  

यह भी पढ़ेंः SwaRail App: रेलवे रिजर्वेशन की टेंशन खत्म... IRCTC ने लॉन्च किया नया ऐप

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 16:10 IST