अपडेटेड 14 April 2025 at 09:26 IST

हिसार टू अयोध्या, बुकिंग खुलते ही 2 घंटे में फ्लाइट फुल; PM मोदी आज दिखाने वाले हैं हरी झंडी

Ram Ram Haryana : हरियाणा के लोग जिनके दिन की शुरुआत राम-राम से होती है, आज उनके लिए एक बड़ा सपना साकार होने जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Hisar to Ayodhya flight
हिसार टू अयोध्या फ्लाइट | Image: ANI/ Shutterstock

Hissar To Ayodhya Flight : हरियाणा के लोग जिनके दिन की शुरुआत राम-राम से होती है, आज उनके लिए एक बड़ा सपना साकार हो गया। क्योंकि हिसार से अयोध्या की डायरेक्ट फ्लाइट आज उड़ान भरेगी और वो भी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में, जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दरअसल,  5 अप्रैल को हिसार (Hisar airport) से अयोध्या के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट की पहली उड़ान की सारी सीटें पहले ही दिन फुल हो गईं थी। (Hisar airport) हरियाणा वालों के लिए यह न सिर्फ एक उड़ान है, बल्कि हरियाणा के करोड़ों लोगों के धार्मिक जुड़ाव को आसमान से जोड़ने वाली पहली डोर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट को रवाना करेंगे और फिर हिसार (Hisar airport) में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की नई यूनिट का भी लोकार्पण करेंगे। हरियाणा का यह गौरवमयी पल उस राज्य के लिए खास है जो न राम को सिर्फ नाम मानता है, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनाकर जीता है। हर दिन हर जगह हर कोई यहां राम राम बोलता हुआ सुनाई देता है।

हिसार एयरपोर्ट को मिली नई पहचान

72 सीटर विमान सुबह 10:35 बजे हिसार (Hisar airport) से उड़ान भरकर दोपहर 12:35 बजे अयोध्या पहुंचेगा। वापसी की उड़ान दोपहर 1 बजे अयोध्या से रवाना होकर शाम 3 बजे हिसार वापस आएगी। इसके बाद विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

फ्लाइट बुकिंग और किराया 

5 अप्रैल से बुकिंग शुरू होते ही टिकटें भर गईं। अगली उपलब्ध उड़ान के लिए अब 18 अप्रैल की बुकिंग एलायंस एयर की वेबसाइट पर चालू है।

Advertisement
  • हिसार–दिल्ली किराया: 1300 रुपए
  • सामान सीमा: 15 किलो तक मुफ्त
  • अधिक वजन पर अतिरिक्त शुल्क लागू होगा।

हिसार में व्यापार, पर्यटन और निवेश को मिलेगी नई उड़ान

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कार्यक्रम से पहले तैयारियों की पूरी समीक्षा की। (Hisar airport) रस्तोगी ने कहा कि 'हिसार एयरपोर्ट से न केवल जिले को बल्कि पूरे क्षेत्र को व्यापार, पर्यटन और निवेश में नई उड़ान मिलेगी।"

नई शुरुआत को जोश, श्रद्धा से अपनाते हैं हरियाणा के लोग

सुरक्षा, मीडिया, ट्रैफिक और अतिथियों के स्वागत के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के लिए 300 से अधिक बसें, 40 शटल मिनी बसें और वीआईपी के लिए 5 इलेक्ट्रिक बसें तैनात की गई हैं। जहां बाकी देश में लोग बदलाव को लेकर संकोच करते हैं, वहीं हरियाणा के लोग हर नई शुरुआत को जोश, श्रद्धा और उम्मीद के साथ अपनाते हैं। हिसार की जनता ने इस फ्लाइट को हाथों-हाथ लिया, यही हरियाणा की मिट्टी की खूबी है: जहां परंपरा और प्रगति साथ चलती है।

Advertisement

हरियाणा को PM मोदी की सौगातें

अंबेडकर जयंती के अवसर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वहीं (PM Modi Haryana News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा (Haryana) जाएंगे। जी हां हरियाणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं, जिसमें हिसार एयरपोर्ट (Hisar airport) से लेकर टर्मिनल-थर्मल प्लांट का शिलान्यास और रेवाड़ी बाईपास (Rewadi Bypass) का उद्घाटन होने जा रहा है। लेकिन बड़ी जानकारी यह भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री (PM Modi) के दौरे के चलते रोडवेज की बसें लोगों को रैली में लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल होंगी, ऐसे में हरियाणा में कई जगह रोडवेज बसों की भारी कमी देखने को मिलेगी। कई जिलों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है, तो घर से निकलने से पहले इन रूट्स के बारे में जरूर जान लें जहां बस सर्विस प्रभावित रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हिसार एयरपोर्ट (Hisar airport) पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे और सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। (Modi in Haryana) पीएम मोदी दोपहर बाद लगभग 12:30 बजे यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

अंबेडकर जयंती हरियाणा का विकास- PM मोदी

पीएम मोदी (Modi in Haryana) ने अपने दौरे की जानकारी एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- 'अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर सोमवार का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा। सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा। दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई परियोजनाओं से जुड़ा कार्यक्रम है।' 

सफर से पहले रूट जरूर जांच लें

प्रधानमंत्री (PM Modi Haryana) को सुनने के लिए प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग हिसार और यमुनानगर ( Yamuna nagar) की रैलियों में पहुंचेंगे और जिसके लिए हरियाणा रोडवेज की सैकड़ों बसें रैली ड्यूटी पर भेजी गई है, जिससे आम यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

नारनौल डिपो से 44 बसें हिसार रवाना

नारनौल डिपो से 145 में से 44 रोडवेज बसें प्रधानमंत्री (Modi in Haryana) की रैली ड्यूटी में लगाई गई हैं। ये बसें पहले ही संबंधित गांवों में भेज दी गई थीं, ताकि लोग सुबह हिसार रैली (hisar) के लिए समय पर रवाना हो सकें। रैली के बाद यही बसें लोगों को वापस लेकर आएंगी, जिसके बाद इन्हें दोबारा नियमित रूटों पर चलाया जा सकेगा।

PM to flag off commercial flight from Hisar to Ayodhya Hisar airport

लंबी दूरी की यात्राएं होंगी प्रभावित

रैली में जाने वाली बसों में से ज्यादातर अच्छी स्थिति वाली और लंबी दूरी तय करने वाली लग्जरी बसें हैं। (Modi in Haryana) इनकी अनुपलब्धता के कारण आज लंबी दूरी के रूट जैसे नारनौल-दिल्ली (Narnaul-Delhi), नारनौल-चंडीगढ़ (Narnaul- Chandigarh ), नारनौल-जयपुर (Narnaul- Jaipur ) आदि पर सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

प्राइवेट और वैकल्पिक साधनों का करें इस्तेमाल

रोडवेज प्रशासन (Haryana Roadways Bus) ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सफर पर निकलने से पहले बस की उपलब्धता की जानकारी अवश्य लें। (Modi in Haryana) जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की कोशिश की जाएगी। फिर भी, बसों की सीमित उपलब्धता के चलते लोगों को निजी वाहनों या बाकि वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है।

डिपो महाप्रबंधक का बयान

नारनौल डिपो के महाप्रबंधक अनित यादव ने बताया- 'हिसार रैली के लिए बसें भेजने के आदेश मिले हैं। (Modi in Haryana) भीड़ कम रहने की संभावना है, फिर भी जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक बसें चलाई जाएंगी और यात्रियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।'

यात्रियों के लिए सलाह:

  • यदि आज जरूरी काम न हो, तो यात्रा टालें
  • सफर से पहले (Modi in Haryana) संबंधित डिपो या रोडवेज स्टैंड से बस की स्थिति की पुष्टि करें
  • लंबी दूरी के रूट पर निजी या शेयरिंग वाहन विकल्प तलाशें

यह भी पढ़ें : 5 साल की बच्ची का अपहरण फिर हत्या, पुलिस ने आरोपी का कर दिया एनकाउंटर

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 09:26 IST