अपडेटेड 4 May 2025 at 13:26 IST

'उनका जीवन प्रेरित करता रहेगा...', PM मोदी योग गुरु बाबा शिवानंद के निधन से दुखी, तस्वीर शेयर कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी बाबा शिवानंद की योग साधना के मुरीद रहे हैं। उनके निधन से प्रधानमंत्री बेहद दुखी हैं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Follow : Google News Icon  
pm modi tribute to yoga guru
pm modi tribute to yoga guru | Image: pm modi/x

PM Modi on Yoga Guru Baba Shivanand: पद्मश्री से सम्मानित योग गुरु स्वामी बाबा शिवानंद (129) ने बीते दिन (3 मई) रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। योग, संयम और सादगी की मूरत बाबा शिवानंद के निधन की खबर से हर ओर शोक की लहर है। पीएम मोदी बाबा शिवानंद की योग साधना के मुरीद रहे हैं। उनके निधन से प्रधानमंत्री बेहद दुखी हैं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर योग गुरु स्वामी बाबा शिवानंद के साथ एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था।'

करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति- PM

उन्होंने आगे लिखा, 'शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।'

उनकी साधना समाज के लिए महान प्रेरणा- CM योगी

यूपी के सीएम योगी को भी योग गुरु के निधन से गहरा दुख हुआ है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'योग' के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु 'पद्म श्री' स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए महान प्रेरणा है। आपने अपना पूरा जीवन योग के विस्तार में समर्पित कर दिया।  बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

Advertisement

उनकी योग साधना समाज के लिए प्रेरणादायी- गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने X पर लिखा, 'काशी के प्रख्यात योग गुरु पद्मश्री शिवानंद बाबा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनकी योग साधना और संपूर्ण जीवन समाज के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायी है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति'

उनका संपूर्ण जीवन प्रेरणादायक- संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक्स पर लिखा, 'योग साधक ‘पद्मश्री’ शिवानंद बाबा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। योग और साधना को समर्पित उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'

Advertisement

शिवानंद बाबा का निधन अपूरणीय क्षति- सीएम मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'योग के साथ अनुशासित व संयमित जीवन शैली से 128 वर्ष की आयु तक सक्रिय रहे पद्मश्री से सम्मानित योग गुरु शिवानंद बाबा जी का निधन काशी ही नहीं, बल्कि देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन करता हूं। श्रद्धेय शिवानंद बाबा प्राचीनतम योग विद्या, भारतीय संस्कृति और परंपराओं को आत्मसात करने वाली ऐसी जीवन शैली के प्रतीक और प्रमाण थे, जो हम सभी के लिए लोककल्याण और उत्कृष्ट जीवन शैली हेतु प्रेरणादायक है। बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें, उनके प्रशंसकों को अपार आघात सहन करने की क्षमता प्रदान करें।'

2022 में पद्मश्री से नवाजे गए थे योग गुरु शिवानंद

बता दें कि साल 2022 में 128 विभूतियों को राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चा 126 साल के योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा की रही जो अवॉर्ड लेने के लिए नंगे पांव ही राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। उन्होंने सम्मान लेने से पहले नंदी मुद्रा में पीएम मोदी और फिर राष्ट्रपति कोविंद को प्रणाम किया था। इस उम्र में भी उन्होंने योग कला का प्रदर्शन कर दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि वह पद्मश्री से सम्मानित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स रहे।

यह भी पढ़ें: अब यादों में योग गुरु बाबा शिवानंद, 129 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा; वाराणसी में ली आखिरी सांस

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 13:25 IST