अपडेटेड 30 July 2025 at 20:23 IST
चिदंबरम ने ही भगवा आतंकवाद का शिगूफा छोड़ा, मैं गर्व से कहना चाहता हूं कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता- अमित शाह की दो टूक
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, राज्यसभा में विपक्ष ने खूब नारेबाजी की। जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोलने खड़े हुए तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।
- भारत
- 3 min read

Amit Shah In Rajya Sabha: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, राज्यसभा में विपक्ष ने खूब नारेबाजी की। जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोलने खड़े हुए तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह कह रहे थे कि आतंकियों के क्या सबूत हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जवाब हमने ढूंढ लिए हैं। उन्होंने कहा कि जबतक पी चिदंबरम गृह मंत्री थे तबतक अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई।
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को देश की जनता देख रही है। इनकी प्राथमिकता देश की सुरक्षा नहीं है, राजनीति है। इनकी प्राथमिकता आतंकवाद को समाप्त करना नहीं है, अपनी वोट बैंक है। अमित शाह ने कहा, हिंदू टेरर का सगूफा किसने छोड़ा। मैं कहना चाहता हूं कि हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता। फर्जी केस बनाए आपने। सिर्फ अपनी छिछोरी राजनीति के लिए। फिर भी आप लोग हार गए। अमित शाह ने कहा कि विपक्ष कहता है कि आप हमेशा नहीं रहेंगे। मैं बताना चाहता हूं कि मैं 61 साल का हुआ हूं, 14 से 30 तक बीजेपी की ही सरकार रहने वाली है। चिदंबरम साहब इसकी आदत डाल लो। ये बात मैंने 2015 में कही थी।
आज भारत ब्रह्मोस मिसाइल भेजता है, डोजियर नहीं- अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा, भारतीय सेना के लिए कांग्रेस ने कभी तैयारियां नहीं कीं। आज सेना ब्रह्मोस से लैस है। ये परिवर्तन 11 साल में हुआ है। हम आज लाखों करोड़ों का सामान बना रहे हैं। अमित शाह ने कहा, पहलगाम हमला अगर कांग्रेस के राज में हुआ होता तो क्या होता, इसकी कल्पना कर लीजिए। अगर इनकी सरकार होती तो पाकिस्तान को तुरंत क्लीनचिट मिल जाती। ये कुछ नहीं करते बस डोजियर भेजते। कांग्रेस को कोई हक नहीं है कि वो बीजेपी से आतंकवाद पर सवाल पूछ सके।
उन्होंने कहा, आज हमारा सौभाग्य है कि जो ऐसा नेतृत्व है जो ब्रह्मोस मिसाइल भेजता है, डोजियर नहीं। अमित शाह ने कहा, कल मैंने सुना था, ये पूछ रहे थे कि पीओके क्यों नहीं लिया। मैं पूरे देश के सामने कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर युद्ध नहीं था। हमने आत्मरक्षा के लिए बल प्रयोग किया था। 22 अप्रैल को पहलगाम जो हमला हुआ उसके जवाब में आतंकियों का इकोसिस्टम तोड़ने का हमारा अधिकार है। पाकिस्तान के कहने पर ही हमने इसे रोका।
इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: पहलगाम में गोली चलाने वाले ढेर हुए, राज्यसभा में अमित शाह ने समझाया कैसे हुई शिनाख्त, क्या थे सबूत
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 20:23 IST