अपडेटेड 30 July 2025 at 19:50 IST

Operation Sindoor: पहलगाम में गोली चलाने वाले ढेर हुए, राज्यसभा में अमित शाह ने समझाया कैसे हुई शिनाख्त, क्या थे सबूत

सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने जिन राफल्स का इस्तेमाल किया था उसे बरामद किया गया।

Follow : Google News Icon  
operation sindoor rajya sabha debate amit shah  explained how the pahalgam terrorists identify
Operation Sindoor: पहगाम में गोली चलाने वाले ढेर हुए, राज्यसभा में अमित शाह ने समझाया कैसे हुई शिनाख्त, क्या थे सबूत | Image: Sansad TV

Operation Sindoor Debate in Rajya Sabha: संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है। राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दूसरे दिन भी चर्चा जारी है। सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने जिन राफल्स का इस्तेमाल किया था उसे बरामद किया गया। उसकी साइंटिफिक जांच की गई और इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हीं आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था। 

अमित शाह ने बताया कि आतंकियों के पास से 44 कारतूस भी बरामद किए गए, जिसकी जांच की गई और उसी का इस्तेमाल हमले में किया गया था। उन्होंने बताया कि चेहरे की पहचान भी कैमरे से हुई है। आतंकियों के चेहरे का मिलान हो चुका है। गृह मंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ जब एक साथ होते हैं, तो यह दुनिया के सभी आतंकवादी हमलों में सबसे सटीक और त्वरित जवाब बन जाता है…जो मोदी जी के नेतृत्व में भारत के सुरक्षाबलों ने दिया है।’

मोदी जी ने जो कहा वो कर के दिखाया- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, जिस दिन हमला हुआ था मेरे प्रधानमंत्री जी से बात हुई थी, और मैं शाम को वहां पहुंच गया। मृत्तकों को श्रद्धांजलि देना बहुत दुखद था। एक बच्ची जिसकी शादी 6 दिन पहले हुई थी वो विधवा हो गयी। पीडि़तों के परिवारों के तरफ से मैसेज आए थे कि उनके सर में गोली मारिएगा। सेना ने तीनों को सर में ही गोली मारी। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने जो कहा वो कर के दिखाया।

राज्यसभा से विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

Advertisement

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बीच विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया। विपक्ष की मांग थी कि पीएम मोदी के तमाम मुद्दों पर खुद आकर जवाब देना चाहिए। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर पीएम खुद सदन में आकर जवाब नहीं देते तो यह सदन का अपमान है। इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर लिया।

इसे भी पढ़ें- 'पाकिस्तान के DGMO का फोन था- बहुत मारा, अब मत मारो सह नहीं सकता, प्लीज रोक दो', सीजफायर पर बोले PM मोदी

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 19:38 IST