अपडेटेड 21 June 2024 at 10:51 IST

Himachal Pradesh: शिमला में खाई से नीचे गिरी बस, भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां केंची इलाके में बस के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Shimla Bus accident
Shimla Bus accident | Image: ANI

हिमाचल प्रदेश के शिमला में शुक्रवार, 21 जून को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिले के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में एख बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हिमाचल के शिमला जिले में कुद्दु-दिलतारी मार्ग पर शुक्रवार तड़के एक बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बस हादसे में 4 लोगों की मौत

शिमला के जुब्बल में  HRTC (हिमाचल सड़क परिवहन निगम) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हैं। 2 की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 2 को ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 
 

 कुद्दु से दिलतारी जा रही थी बस

 

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर हुई। हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस कुद्दु से दिलतारी की ओर जा रही थी। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दुर्घटना में बस सवार बिरमा देवी और धन शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक करम दास और परिचालक राकेश कुमार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया

Advertisement

यह भी पढ़ें: जंगल में मिले 28 गायों के शव, गले पर धारदार हथियार से वार

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 June 2024 at 09:39 IST