अपडेटेड 20 June 2024 at 23:08 IST

जंगल में मिले 28 गायों के शव, गले पर धारदार हथियार से वार; अब तक 50 से ज्यादा लाशें आ चुकी हैं सामने

Madhya Pradesh News: जिले के धूमा थाना क्षेत्र के गरघटिया और ककरतला के बीच जंगल में भी 28 मवेशियों के शव मिलने का मामला सामने आया है।

Follow : Google News Icon  

सत्यविजय

Madhya Pradesh News: जिले के धनौरा थाना, पलारी पुलिस चौकी और धूमा थाना क्षेत्र में अब तक 50 गायों के शव मिल चुके हैं। कलेक्टर  और एसपी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। इस मामले में थानों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना में 7-8 लोग हो सकते है, जिसमें 3 आरोपी नागपुर के हैं।

धूमा क्षेत्र के जंगल में मिले 28 गायों के शव

जिले के धूमा थाना क्षेत्र के गरघटिया और ककरतला के बीच जंगल में भी 28 मवेशियों के शव मिलने का मामला सामने आया है। यहां मिले मवेशियों को भी गले में धारदार हथियार से वार कर मारा गया है। मवेशियों के शव करीब 2 से 3 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। मृत मिले इन गौवंश के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दफनाने की कार्रवाई की है।

गुरुवार को भी मिले गोवंश के शव

जिले के धनौरा थाना क्षेत्र के गांव पिंडरई के पास वैनगंगा नदी में बुधवार की शाम 14 और पलारी पुलिस चौकी क्षेत्र में 4 गौवंश मृत मिले थे। मौके पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने मवेशियों के शवों काे दफनाने की कार्रवाई की थी।वहीं गुरुवार को भी इस क्षेत्र में मवेशियों के 4 शव वैनगंगा नदी में उतराते मिले हैं। तेज वर्षा होने के कारण दोपहर तक इन मवेशियों को नदी से नहीं निकाला जा सका था। मौके पर धनौरा थाना के साथ पलारी पुलिस चौकी का पुलिस बल तैनात है। वहीं गांव के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हैं।

Advertisement

मामला दर्ज, संदिग्धों से पूछताछ जारी

जिले के धूमा और धनौरा थाना के साथ पलारी पुलिस चौकी में गौवंश को मारकर फेंकने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, वहीं संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर संबंधित क्षेत्र के लोगों ने भी ज्ञापन देकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः 'शिक्षा विभाग के इंचार्ज के नाते जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं', नीट धांधली पर बोले धर्मेंद्र प्रधान

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 22:59 IST