अपडेटेड 9 August 2024 at 22:49 IST

हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्क्रब टाइफस से पहली मौत

स्क्रब टाइफस एक संक्रामक बीमारी है जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक जीवाणु के कारण होती है। इससे चकत्ते, बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और अन्य समस्याएं होती हैं।

Follow : Google News Icon  
 First death due to scrub typhus in Shimla, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्क्रब टाइफस से पहली मौत | Image: Pixabay

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में स्क्रब टाइफस से पहली मौत होने की जानकारी सामने आयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पंथाघाटी इलाके के 91 वर्षीय एक व्यक्ति की यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में स्क्रब टाइफस के इलाज के दौरान मौत हो गई।

स्क्रब टाइफस एक संक्रामक बीमारी है जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक जीवाणु के कारण होती है। इससे चकत्ते, बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और अन्य समस्याएं होती हैं।

अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति दो अगस्त को स्क्रब टाइफस से संक्रमित पाया गया था और उसका उपचार किया जा रहा था। बुधवार को उसकी मौत हो गई। 

शिमला के आईजीएमसी में अब तक स्क्रब टाइफस के 44 मामले सामने आ चुके हैं। हमीरपुर में स्क्रब टाइफस का एक मामला सामने आने के बाद जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को खेतों में काम करते समय अपने शरीर को ढक कर रखने और बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा सुविधाओं में जाने की सलाह दी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: रीवा में युवक के साथ 'तलिबानी' सलूक, हाथ बांधकर बेरहमी से पीटा; VIDEO वायरल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 22:49 IST