Advertisement

अपडेटेड 8 June 2025 at 08:24 IST

हिमाचल में 4 दिन तक मौसम साफ, दिल्ली-NCR में तापमान जाएगा 44 के पार; जानिए यूपी-बिहार और उत्तराखंड का हाल

Weather news India today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिन यानी 11 जून तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Weather heatwave
मौसम का हाल | Image: Shutterstock

Weather news India today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिन यानी 11 जून तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इससे राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। ऊना में तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, कई शहरों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर है। दिल्ली-NCR की बता करें तो गर्मी का चरम दौर चल रहा है। शनिवार (8 जून) को अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंचा और मंगलवार तक 44 डिग्री तक जाने की संभावना है।

बारिश रुकने के बाद ऊंचे इलाकों जैसे कि शिमला, कुल्लू और चंबा में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है। हालांकि इन क्षेत्रों में अब तक सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया है।

13 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं- IMD

12 जून को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय होने जा रहा है। इस दिन ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, 13 जून को यह सिस्टम और भी मजबूत हो सकता है, जिससे मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में व्यापक बारिश की संभावना बन रही है।

जून में अब तक सामान्य से 45% ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 7 जून के बीच सामान्य बारिश 13.1 मिमी होती है, लेकिन इस बार 19 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी अब तक 45% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

दिल्ली और उत्तर भारत में लू का कहर जारी

दिल्ली-NCR में गर्मी से हाहाकार मच गई है। 8 से 13 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। आने वाले कुछ दिनों तक रातें भी गर्म रहेंगे,  गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी। वहीं, अगले सप्ताह के बाद ही मानसून के प्रभाव से राहत मिल सकती है।

बाकी राज्यों में मौसम का हाल

  • उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लू जारी है, 11 जून के बाद बारिश की संभावना है।
  • उत्तराखंड समेत पहाड़ों में भी गर्मी बढ़ी है, 11 जून से पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश संभव। 
  • बिहार और झारखंड के कुछ जिलों में हल्की राहत देखने को मिल सकते है। लेकिन, अधिकांश जगहों पर 39 डिग्री तक तापमान रहेगा। 
  • मुंबई में शनिवार को हल्की बारिश, लेकिन रेड अलर्ट येलो में बदला गया।
  • पूर्वोत्तर राज्य में लगातार बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है।

12 जून के बाद बदलेगा मौसम 

हिमाचल में जहां गर्मी की रफ्तार अगले चार दिन तेज रहने वाली है, वहीं देश के कई हिस्सों में खासकर दिल्ली, UP और झारखंड में भीषण गर्मी और लू से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, 12 जून के बाद मौसम में बदलाव की संभावना राहत भरी खबर है।

यह भी पढ़ें : Delhi: दयालपुर में संदिग्ध हालत में नाबालिग की मौत, रेप और हत्या का शक

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 08:24 IST