अपडेटेड 8 June 2025 at 08:24 IST
Weather news India today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिन यानी 11 जून तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इससे राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। ऊना में तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, कई शहरों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर है। दिल्ली-NCR की बता करें तो गर्मी का चरम दौर चल रहा है। शनिवार (8 जून) को अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंचा और मंगलवार तक 44 डिग्री तक जाने की संभावना है।
बारिश रुकने के बाद ऊंचे इलाकों जैसे कि शिमला, कुल्लू और चंबा में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है। हालांकि इन क्षेत्रों में अब तक सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया है।
12 जून को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय होने जा रहा है। इस दिन ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, 13 जून को यह सिस्टम और भी मजबूत हो सकता है, जिससे मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में व्यापक बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 7 जून के बीच सामान्य बारिश 13.1 मिमी होती है, लेकिन इस बार 19 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी अब तक 45% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
दिल्ली-NCR में गर्मी से हाहाकार मच गई है। 8 से 13 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। आने वाले कुछ दिनों तक रातें भी गर्म रहेंगे, गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी। वहीं, अगले सप्ताह के बाद ही मानसून के प्रभाव से राहत मिल सकती है।
हिमाचल में जहां गर्मी की रफ्तार अगले चार दिन तेज रहने वाली है, वहीं देश के कई हिस्सों में खासकर दिल्ली, UP और झारखंड में भीषण गर्मी और लू से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, 12 जून के बाद मौसम में बदलाव की संभावना राहत भरी खबर है।
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 08:24 IST