अपडेटेड 21 July 2025 at 07:52 IST

Rain Alert: हिमाचल और उत्तराखंड में आज आसमान से बरसेगी आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; इन जिलों में ज्यादा खतरा

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर प्रदेश के कई जिलों में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
Himachal and Uttarakhand heavy rains today
हिमाचल और उत्तराखंड बारिश का अलर्ट | Image: ANI

Rain Alert Update: मानसून (Monsoon) की भारी बारिश अब पहाड़ों में आफत बनकर बरस रही है। भूस्खलन और बादल फटने की घटना की वजह से पहाड़ी राज्यों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 21 जुलाई को उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल (Himachal) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने कुछ जिलों के लोगों को विशेष रूप से सर्तक रहने की सलाह दी है।


मौसम विभाग ने उत्तरखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तरखंड की राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने बताया कि IMD की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

इन जिलों में ज्यादा खतरा

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश में 100 से ज्यादा सड़कें लैंडस्लाइड की वजह से ब्लॉक हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के केंद्र ने देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। उत्तरकाशी के कुछ जिलों में अतिवृष्टि को लेकर अलर्ट जारी  किया है। 

हिमाचल में बारिश बनी मुसीबत

हिमाचल प्रदेश का भी हाल कुछ ऐसा ही है। बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़के ब्लॉक है, पेयजल की समस्या हो रही है। विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी टेंशन को और बढ़ाने वाली है। प्रदेश के 2 से 7 जिलों के कुछ इलाकों में 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

Advertisement

IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल के सात जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की आशंका है। लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी गई है, साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: संसद का मानसूत्र आज से, इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 07:52 IST