अपडेटेड 21 July 2025 at 07:09 IST

संसद का मानसूत्र आज से होगा शुरू, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर वेरिफेशन समेत इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

संसद का मानसून सत्र आज, 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह सत्र 21 दिनों तक चलेगा जिसमें सरकार की ओर से कई अहम बिल सदन में पेश किए जाएंगे। वहीं, विपक्ष पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर वेरिफेशन समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Follow : Google News Icon  
Parliament monsoon session
संसद का मानसूत्र आज से | Image: ANI

संसद का मानसून सत्र आज, 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस सत्र में सरकार की ओर से 15 महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। वहीं, विपक्ष पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर वेरिफेशन समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इससे पहले मानसून सत्र को लेकर रविवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई में कई दलों के नेता शामिल हुए।

संसद के मानसून सत्र को लेकर सरकार और विपक्ष की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सत्र की शुरुआत आज, 21 जुलाई होने जा रहा है और यह 21 दिन तक चलेगा। सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगा। इससे पहले पीएम मोदी का संबोधन होगा। पूरे सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर कई विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे, जिस पर विपक्ष के साथ चर्चा भी होगी। वहीं, विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में हैं।

कांग्रेस ने मानसून सत्र को लेकर क्या कहा?

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने संसद के मानसून सत्र 2025 पर कहा, जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो सभी लोग, कांग्रेस समेत महागठबंधन की सभी पार्टियां सरकार के साथ थी, लेकिन अचानक संघर्ष विराम होने से जो स्थिति उत्पन्न हुई और जिस तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति ने 24 बार यह कहा कि उन्होंने संघर्ष विराम करवाया, वह बहुत अपमानजनक था। हमारे प्रधानमंत्री की चुप्पी देश की जनता को खल गई है। उस समय भी एक विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई लेकिन नहीं बुलाया गया। यह विषय विपक्षी दलों द्वारा बहुत जोर-शोर से उठाए जाएंगे।

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार

वहीं, भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने संसद के मानसून सत्र 2025 पर कहा, सभी विषयों को स्पीकर साहब (सदन में)उठाने का समय देते हैं। ऐसे में सदन को बाधित करना जनता की बहुमूल्य कमाई का अपव्यय होता है, इससे सदन का समय बर्बाद होता है। वे(विपक्ष) सवाल कर सकते हैं, सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके पास कोई मुद्दा है नहीं। राहुल गांधी अब तक EVM पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ते थे और अब वे बिहार में मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं। मुझे लगता है कि कोई मुद्दा नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि सदन को सुचारू रूप से चलाया जाएगा।

Advertisement

इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

इस सत्र में सरकार को विपक्षी दलों की तरफ से कई गंभीर सवालों का सामना करना पड़ेगा, इसकी झलक सर्वदलीय बैठक में भी देखने को मिली। सर्वदलीय बैठक में  विपक्ष ने खास तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर का श्रेय लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया। इसके साथ ही बिहार में वोटर वेरिफिकेशन, अहमदाबाद प्लेन हादसा समेत पहलगाम आतंकी हमले पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। कुल मिलाकर मानसून सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर: सैनिकों की मदद करने वाले 10 साल के बच्‍चे को मिला गिफ्ट

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 06:57 IST