Published 12:58 IST, September 21st 2024
UP: कन्नौज में एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 38 लोग घायल
उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे बस में सवार 38 यात्री घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे बस में सवार 38 यात्री घायल हो गए। तिर्वा की क्षेत्राधिकारी डॉ प्रियंका बाजपेई ने बताया कि घटना देर रात करीब 12 बजकर 15 मिनट पर हुई।
उन्होंने बताया कि एक स्लीपर बस गोंडा से दिल्ली जा रही थी और बस में 80 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 38 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें तिर्वा के भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,घायलों में तीन की हालत गंभीर है।
बस जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास कट 185 पर पहुंची तो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में बस सवार 38 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे यूपीडा व पुलिस कर्मियों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
Updated 12:58 IST, September 21st 2024