sb.scorecardresearch

Published 10:41 IST, September 21st 2024

खोल दी पटरी की फिश प्लेट और फिर... वडोदरा में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम, VIDEO

अज्ञात व्यक्ति ने अप लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और कुछ चाबियां खोलकर उसी ट्रैक पर रख दीं। इसके बाद द ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Train Derail Conspiracy in Vadodara
वडोदरा में ट्रैक से छेड़छाड़ | Image: X- ANI

Vadodara News: पिछले कुछ समय से रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ के जो मामले सामने आ रहे हैं, उसने सभी को परेशान किया हुआ है। कभी पत्थर तो कभी सिलेंडर जैसी संदिग्ध चीजें रेलवे ट्रैक पर मिल रही हैं, जो बड़ी साजिश की ओर इशार कर रही है। अब रेलवे ट्रैक का एक और मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है। सूरत के पास वडोदरा में पटरी पर फिश प्लेट और चाबी खोलकर रख दी गई।

इसे ट्रेन पलटाने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। गनीतम इस बात की रही समय रहते इस पर नजर पड़ गई… नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

फिश प्लेट और चाबियों को खोला

पश्चिम रेलवे ने बताया कि किम रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने अप लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और कुछ चाबियां खोलकर उसी ट्रैक पर रख दीं। इसके बाद द ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया। जल्द ही लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू करने की बात कही गई है। 

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले

गौरतलब है कि बीते दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए है, जब रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध चीजें पड़ी मिली। बीते दिनों ही बिलासपुर और रुद्रपुर सिटी के बीच दून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। यहां ट्रेन नंबर-12091 के लोको पायलट को ट्रैक पर 6 मीटर लंबा लोहे का खंभा मिला है। हालांकि लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से साजिश को नाकाम कर दिया। लोको पायलट की नजर जैसे ही पटरी पर रखे लंबा लोहे पर पड़ी। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

बता दें कि इससे पहले भी कई बार ट्रैक पर ऐसे आपत्तिजनक समान रखा मिला है। इन घटनाओं को एक बड़ी साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। सवाल उठ रहा है कि कौन और क्यों इस तरह ट्रेन को दहलाने की साजिश रच रहा है।

ऐसी साजिश लंबे समय तक नहीं चल पाएगी- अमित शाह

एक के बाद एक रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आने के बाद बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस पर बयान आया था। उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटनाएं कराने की कोई भी साजिश लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। सरकार देशभर में 1.10 लाख किलोमीटर लंबे रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा के लिए जल्द एक योजना लाएगी।

उन्होंने कहा था कि जहां तक दुर्घटनाओं की बात है हम इसकी जड़ तक पहुंचकर कारण का पता लगाएंगे। जो भी कारण हो, सरकार इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर कोई कमी है, तो उसे दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kanpur ट्रेन डिरेल की साजिश में जांच तेज, CCTV फुटेज खंगाल रही जांच एजेंसियां !

Updated 10:57 IST, September 21st 2024