अपडेटेड 25 July 2025 at 16:18 IST

हाईराइज बिल्डिंग वाले सावधान! 4 साल की बच्ची को मां ने शू रैक पर बैठाया और ढूंढने लगी चप्पल, 12वीं मंजिल से गिरकर बेटी की दर्दनाक मौत, VIDEO

महाराष्ट्र में पालघर के नायगांव में एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  

balcony Accident: महाराष्ट्र के पालघर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 12वीं मंजिल पर मौजूद एक घर में मां 4 साल की बच्ची के साथ बाहर जाने की तैयारी ही कर रही थी कि, कुछ ही पल में बच्ची खिड़की से बाहर पलट गई। मां ने 12वीं मंजिल से झांककर देखा तो वो समझ चुकी थी कि अब उसकी बच्ची जिंदा नहीं बची होगी। चिख चिख कर मां ने सभी को बुलाया लेकिन कुछ ही पल में सब खत्म हो गया और मां की दुनिया उजड़ गई।

दरअसल, पालघर के नायगांव में की एक बिल्डिंग में 12वीं मंजिल से गिरकर 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम अन्विका बताया जा रहा है। मां और बच्ची घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे, बच्ची को चप्पल पहनाने के लिए मां ने उसे शू स्टैंड पर बैठा दिया, बच्ची चुलबुलाहट में पीछे बनी खिड़की पर जा बैठी, ये खिड़की बिल्कुल खुली हुई थी। बच्ची खिड़की पर बैठी ही थी कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वो 12वीं मंजिल से नीचे जमीन पर गिरी।

पूरी घटना CCTV में कैद, क्या मिलती है सीख ? 

बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरते ही मौत हो गई। यू पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। वीडियो देख लोग हैरान रह गए। वहीं इस वीडियो से सीख मिलती है कि माता-पिता को जब बच्चा छोटा होता है तो और भी ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। खैर कोई भी मां अपने बच्चे को जानबूझकर खतरे में नहीं डालेगी। 

मां ने बच्चे को चप्पल पहनाने के लिए शू रैक पर बैठया ही था, पल भर में मैं बस चप्पल उठाने के लिए झूकी और ऊपर देखा तो बच्ची वहां बैठी ही नहीं थी, पल भर में 12वीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत हो गई। पड़ोसी बाहर निकल कर आए। मां ये सब देख चिल्लाती रह गई। लेकिन उसे पता चल गया था कि बच्ची अब जिंदा नहीं बचेगी। कुछ मिनट के बाद जब मां ने होश संभाला तो भाग कर नीचे दौड़ कर गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें : War 2 Trailer Release: ऋतिक से भिड़ते दिखे Jr NTR, 'वॉर' ट्रेलर रिलीज

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 16:07 IST