अपडेटेड 25 July 2025 at 13:40 IST

War 2 Trailer Release: ऋतिक से भिड़ते दिखे Jr NTR, 'वॉर 2' के ट्रेलर में दिखा हाई-वोल्टेज एक्शन

War 2 Trailer Release: बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को देखकर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। ट्रेलर में एक्शन का हाई वोल्टेज एक्शन देखने को मिल रहा है।

Follow : Google News Icon  
War 2 will release on August 14
War 2 will release on August 14 | Image: X

War 2 Trailer Release: बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को देखकर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त टकराव, ग्लोबल लोकेशन्स, हाई-वोल्टेज एक्शन और इमोशनल पर्तों से सजी इस फिल्म का अब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इंडिया फर्स्ट’ की लड़ाई, लेकिन दो रास्ते

'वॉर 2' के ट्रेलर की शुरुआत एक मिशन से होती है, जिसका नाम 'इंडिया फर्स्ट' होता है। यह मिशन दो ऐसे एजेंट्स के हाथों में होता है जो एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होते हैं। मेजर कबीर धारीवाल  के किरदार में ऋतिक रोशन, सिस्टम के खिलाफ बगावत कर चुके होते हैं, जिसे रोकने के लिए एजेंट विक्रम के रोल में जूनियर एनटीआर आते हैं। दोनों को देशभक्त के रूप में दिखाया गया है, जिसके रास्ते अलग हैं और यहीं कहानी में ट्विस्ट आ जाता है।

इंटरनेशनल लोकेशन ने बनाया और भी शानदार

फिल्म के ट्रेलर में इंटरनेशनल स्केल पर शूट किया गया है। स्पेन, अबू धाबी, जापान, इटली और रूस जैसे लोकेशन पर शूट किए गए एक्शन सीन ट्रेलर में साफ नजर आते हैं। कार के चेंज करने वाला सीन हो, बोट पर फाइट या शाओलिन मंदिर में मुकाबला लड़ना हो, हर सीन में एडवांस VFX और स्टंट की भव्यता दिखती हुई नजर आती है।

कियारा आडवाणी ने लगाया ग्लैमर का तड़का

फिल्म में कियारा आडवाणी का रोल सिर्फ ग्लैमर से भरा हुआ ही नहीं है, बल्कि एक्शन का भी एक्ट्रेस ने जादू चलाया है। वह एक सैनिक के किरदार में नजर आ रही हैं, जो कबीर के मिशन से उलझती रहती हैं। ट्रेलर में उनके किरदार को पावरफुल और स्ट्रांग दिखाया गया है।

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म?

'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही घंटे में यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। बता दें कि 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।   

यह भी पढ़ें: Saiyaara: 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'सैयारा', बनी 5वीं बड़ी हिट
 

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 13:38 IST