अपडेटेड 25 July 2025 at 12:52 IST

Saiyaara: 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'सैयारा', साल की बनी 5वीं सबसे बड़ी हिट, जानें टॉप 4 की लिस्ट

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का फीवर लोगों के दिमाक से उतने का नाम नहीं ले रहा है। रोमांस और ड्रामा से भरी हुई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ अब 200 करोड़ के क्लब में एंट्री भी कर चुकी है। आइए जानते हैं कि टॉप 5 हिट फिल्मों की लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं?

Follow : Google News Icon  
Saiyaara released on July 24
Saiyaara released on July 24 | Image: X

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का फीवर लोगों के दिमाक से उतने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रोमांस और ड्रामा से भरी हुई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ अब 200 करोड़ के क्लब में एंट्री भी कर चुकी है। इसके साथ ही इस साल की 5वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। सलमान खान की 'सिकंदर' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ने के साथ ही ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। आइए जानते हैं कि इस साल की उन  फिल्मों के बारे में जो अब भी 'सैयारा' से आगे हैं।

'सैयारा' ने 'सिकंदर' को पछाड़ा

फिल्म 'सैयारा' महज 6 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने अब 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म को दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स और पॉजिटिव माउथ ऑफ वर्ड ने इसे तेजी से ऊपर चढ़ने में मदद की है। मोहित सूरी की यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की खूब तारीफ मिल रही है।

टॉप 4 फिल्मों में कौन-कौन से नाम शामिल?

फिल्म 'सैयारा' ने 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन यह अभी भी टॉप 4 फिल्मों से पीछे है। इस लिस्ट में सबसे पहले विक्की कौशल की 'छावा' है, इस फिल्म ने 323 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', जिसने 308 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ तीसरे नंबर पर आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' शामिल है, जिसने 294 करोड़ रुपये कमाए। चौथे नंबर पर अजय देवग की 'रेड 2' है, इस फिल्म ने 268 करोड़ रुपये कमाए। इस लिस्ट के पांचवे नंबर मोहिच सूरी की 'सैयारा' है, इस फिल्म की अब तक की बॉक्स ऑफिस कमाई 220 करोड़ से ज्यादा की हो गई है।

मोहित सूरी की टॉप 2 फिल्मों में शामील हुई 'सैयारा'

मोहित सूरी के करियर की दूसरी सबसे हिट फिल्मों में 'सैयारा' का नाम शामिल हो गया है। इससे पहले उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एक विलेन' बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप पर थी। इस फिल्म की कमाई की रफ्तार और दर्शकों के बीच क्रेज ने अहान पांडे और अनीत पड्डा के करियर को और भी शार्प बनाने में मदद कर रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  '4-4 अफेयर...', अब बाबा पर चढ़ा Saiyaara फीवर, चौंके लोग

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 12:52 IST