अपडेटेड 25 July 2025 at 07:32 IST

'4-4 अफेयर...', अब बाबा पर चढ़ा Saiyaara फीवर, थिएटर में बड़े ध्यान से देखी मूवी; चौंके लोग

अब बाबा पर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' का क्रेज देखने को मिला। उन्होंने थिएटर में जाकर इस फिल्म का लुत्फ उठाया।

Follow : Google News Icon  
saiyaara
saiyaara | Image: Instagram

Saiyaara: मोहब्बत में रुमानियत को सिनेमाई पर्दे पर उकेरने वाले मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्मों में इश्क के हर रंग को दिखाने वाले डायरेक्टर की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। युवाओं के अलावा अब फिल्म में आध्यात्मिक गुरुओं की भी दिलचस्पी देखने को मिली है।

जी हां, सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो थिएटर में अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' देखते नजर आए। फिल्म देखने के बाद उन्होंने यंगस्टर्स को प्यार का जरूरी पाठ पढ़ाते हुए खास मैसेज दिया।

‘सैयारा’ देखने थिएटर पहुंचे बाबा

दरअसल इनका नाम बाबा परम गुरु है। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है और फिल्म के जरिये प्यार की परिभाषा समझाई। बाबा ने कहा, 'आज मैं 'सैयारा' मूवी देखने के लिए आया हुआ हूं। आप सोचेंगे कि एक बाबा होकर 'सैयारा' फिल्म देख रहा है। नहीं, मैं फिल्म के माध्यम से आप लोगों को प्रेम समझाने के लिए आया हूं। ताकि आप प्रेम समझ पाएं।' 

'आज की पीढ़ी के चार-चार अफेयर…'

बाबा ने आगे युवाओं को संदेश देते हुए कहा, ‘क्योंकि आज की पीढ़ी चार-चार अफेयर रखती है। इस युग के अंदर ये फिल्म आनी बहुत जरूरी थी, ताकि इस पीढ़ी को प्रेम का पता चल सके। मैं कहता हूं कि देश के हर युवा को ये मूवी देखनी चाहिए। ताकि वो प्रेम को समझ सके और प्रेम से ही परमात्मा की प्राप्ति हो।'

Advertisement

‘सैयारा’ ने एक हफ्ते में कमाए इतने

बता दें कि 'सैयारा' बीते शुक्रवार यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के हफ्ते भर बाद भी फिल्म का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बॉक्स ऑफिस पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सैयारा ने हर किसी को चौंका दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘सैयारा’ ने 7वें दिन लगभग 18.75 करोड़ रुपये कमाए। वहीं फिल्म के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इसने 0.01 करोड़ रुपए की कमाई की। ताजा आंकड़े के मुताबिक सैयारा ने अब तक कुल 172.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

यह भी पढ़ें: जिसने समझाया दोस्ती का असली मतलब.... कौन है Saiyaara के KV? एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 07:32 IST