अपडेटेड June 12th 2024, 22:35 IST
Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अबतक जारी है। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया है, जिसकी हालत गंभीर है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, आज शाम करीब 8:20 बजे डोडा के गंदोह में कोटा टॉप पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कोटा टॉप, केरलू भालेसा, गंदोह में मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल फरीद अहमद (नंबर 973/डी), जो गंदोह में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) में तैनात थे, घायल हो गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
जम्मू के कठुआ और डोडा में सेना का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इसको लेकर MIB ने टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। MIB ने अपनी एडवाइजरी में कहा- 'सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित के साथ-साथ निर्दोष लोगों की जान की सुरक्षा के लिए जम्मू के कठुआ और डोडा जिलों में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की कवरेज से बचें। इस तरह की कार्रवाई समाप्त होने तक मीडिया कवरेज को नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग तक सीमित रखा जा सकता है। एमआईबी से एक विस्तृत सलाह का पालन किया जाए।'
ये भी पढ़ेंः 'बाबा भोलेनाथ हमारे साथ, किसी माई के लाल में दम है तो...', अमरनाथ यात्रा पर VHP नेता का करारा जवाब
पब्लिश्ड June 12th 2024, 22:24 IST