sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड June 12th 2024, 22:35 IST

J&K में हाई अलर्ट, सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में घायल कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर

Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अबतक जारी है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
4 Pakistani Terrorists Trapped During Encounter at Udhampur-Kathua Border
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic

Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अबतक जारी है। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया है, जिसकी हालत गंभीर है।

चार दिन, चार आतंकी घटनाएं

  • 9 जून- शिव खोड़ी आतंकी हमला- 2 लश्कर आतंकवादियों के हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत, 43 घायल 
  • 11 जून- कठुआ में आतंकी हमला मुठभेड़ में बदला- 1 सीआरपीएफ जवान शहीद; 1 नागरिक घायल और 2 आतंकवादी मारे गए
  • 11 जून- डोडा के चत्तरगल्ला इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के अस्थायी ऑपरेशनल बेस (टीओबी) पर हमला किया; सेना के 6 जवान और 1 पुलिसकर्मी घायल 
  • 12 जून- डोडा के गंधोह के कोटा टॉप इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़; 1 पुलिस कांस्टेबल घायल

आधिकारिक बयान के मुताबिक, आज शाम करीब 8:20 बजे डोडा के गंदोह में कोटा टॉप पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कोटा टॉप, केरलू भालेसा, गंदोह में मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल फरीद अहमद (नंबर 973/डी), जो गंदोह में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) में तैनात थे, घायल हो गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी

जम्मू के कठुआ और डोडा में सेना का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इसको लेकर MIB ने टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। MIB ने अपनी एडवाइजरी में कहा- 'सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित के साथ-साथ निर्दोष लोगों की जान की सुरक्षा के लिए जम्मू के कठुआ और डोडा जिलों में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की कवरेज से बचें।  इस तरह की कार्रवाई समाप्त होने तक मीडिया कवरेज को नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग तक सीमित रखा जा सकता है। एमआईबी से एक विस्तृत सलाह का पालन किया जाए।'

ये भी पढ़ेंः 'बाबा भोलेनाथ हमारे साथ, किसी माई के लाल में दम है तो...', अमरनाथ यात्रा पर VHP नेता का करारा जवाब

पब्लिश्ड June 12th 2024, 22:24 IST