अपडेटेड 5 October 2024 at 17:17 IST
500 करोड़ का फ्रॉड, 100 से अधिक शिकायतें... HIBOX एप स्कैम में कैसे फंस गईं रिया चक्रवर्ती?
पुलिस बताती है कि लोगों से लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जो कथित तौर पर इस सुनियोजित स्कैम का हिस्सा था।
- भारत
- 3 min read

Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक नई मुसीबत में फंस गई हैं। तथाकथित HIBOX ऐप आधारित घोटाले को बढ़ावा देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को कानूनी नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस ने कई मशहूर हस्तियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है, जो कथित तौर पर HIBOX डिजिटल घोटाले में शामिल हैं। इसमें रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव समेत कई मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए हैं। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रिया चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है।
पूरा मामला एक फ्रॉड से जुड़ा है। पुलिस बताती है कि लोगों से लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जो कथित तौर पर इस सुनियोजित स्कैम का हिस्सा था। आरोप है कि इसके जरिए लोगों से प्रतिदिन 1 से 5 प्रतिशत की गारंटीड रिटर्न और मासिक 30 से 90 प्रतिशत रिटर्न का वादा किया गया था।
30000 से अधिक लोगों ने लगाया था पैसा
पुलिस के अनुसार, ऐप को फरवरी में लॉन्च किया गया था। शुरुआती महीनों में निवेशकों को हाई रिटर्न मिला। धीरे-धीरे 30000 से अधिक लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई ऐप में निवेश की। हालांकि जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों और कानूनी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया। प्लेटफॉर्म ने निवेशकों को फंड जारी करना बंद कर दिया और कथित कंपनी उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने कार्यालय बंद करने के बाद गायब हो गई। दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ शाखा मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी चेन्नई का रहने वाला है, उसे पकड़ा गया। उसके 4 खातों से 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए।
रिया चक्रवर्ती एप स्कैम में कैसे फंसीं?
मामले में कई हस्तियां कथित तौर पर 'HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन' का प्रमोशन करके फंसी हैं, जिसके जरिए पूरी ठगी हुई। ऐप का प्रमोशन करने वालों में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और यूट्यूबर एल्विश यादव जैसे लोग शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, 127 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिसमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स ने अपने पेजों पर HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन को बढ़ावा दिया और लोगों को इसमें निवेश करने के लिए लुभाया। प्रभावशाली लोगों सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
Advertisement
पुलिस ने 20 अन्य कंपनियों की पहचान की
इसके अलावा पुलिस ने 20 अन्य कंपनियों की भी पहचान की है, जो मनी लॉन्ड्रिंग में ऐप से जुड़ी थीं। पुलिस फिलहाल HIBOX चलाने वाले जालसाजों के मर्चेंट अकाउंट के तौर पर ईजीबजऔर फोनपे की भूमिका की जांच कर रही है और उनके कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 5 October 2024 at 17:17 IST