Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 10:28 IST

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद; कई जगहों पर फंसे चारधाम यात्री

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से चारधाम यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। सड़कों पर मलबा गिरने की वजह से केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद हो गए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Uttarakhand rain
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी। | Image: PTI

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और कई जगहों पर लैंडस्लाइड की वजह हालात बिगड़ गए हैं। कई जगहों पर मलबा और पत्थर आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। यात्री जहां-तहां फंस गए हैं। मुनकटिया के पास पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने की वजह से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इसकी वजह से केदरनाथ यात्रा मार्ग भी बंद हो गया है।


खराब मौसम और भारी बारिश की वजह केदारनाथ धाम का पैदल यात्रा मार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है। पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिर रहा है, जिससे मार्ग पर आवाजाही संभव नहीं हो पा रही है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल मलबा को हटाने के काम लगे हुए हैं।

सोनप्रयाग में कई सड़कें अवरुद्ध

 शुक्रवार रात को हुई बारिश के कारण सोनप्रयाग क्षेत्र में कई स्थानों पर मलबा और पत्थर आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। सोनप्रयाग बाजार में हनुमान मंदिर के पास, शटल पुल के पास और मुनकटिया के पास सड़क अवरुद्ध है। संबंधित एजेंसियों द्वारा सड़क को साफ करने के प्रयास जारी हैं।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

पुलिस उत्तराखंड ने 'X' पर पोस्ट किया, "बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास ब्लॉक है। सड़क खोलने के लिए काम चल रहा है। बता दें कि मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं, जो यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में जुटी हुई हैं। यात्रा मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी

वहीं, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम साफ होने तक यात्रा टालें और स्थानीय निर्देशों का पालन करें। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखंड के कई जिलों में और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Weather: दिल्ली में धूप या झमाझम बारिश? जानें अन्य राज्यों में मौसम

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 09:51 IST