sb.scorecardresearch

Published 17:15 IST, August 28th 2024

पेट तक भरा बाढ़ का पानी और उसमें मुस्तैद विधायक, रीवाबा जडेजा की वीडियो देख लोग बोले- Proud of you

पिछले 24 घंटों में गुजरात के द्वारका, जामनगर और पोरबंदर में भारी बारिश हुई है। जामनगर से BJP विधायक रिवाबा जडेजा खुद रेस्क्यू अभियान में उतर गई हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
BJP MLA Rivaba Jadeja
रिवाबा जडेजा की ये वीडियो देख लोग बोले- Proud of you | Image: Republic

Gujarat Flood: गुजरात में आसमान से बारिश आफतकाल बनकर बरस रही है। रिकॉर्ड बारिश से अलग-अलग हिस्सों में 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी बारिश जारी है। अलग-अलग जिलों में प्रशासन ने बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान चलाकर 15,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और 8500 से अधिक लोगों को बचाया गया है। मौसम विभाग ने 27 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। मूसलाधार बारिश ने जामनगर में भी भारी नुकसान पहुंचाया है।

पिछले 24 घंटों में गुजरात के द्वारका, जामनगर और पोरबंदर में भारी बारिश हुई है। नदियों में बाढ़ आने से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। जामनगर से बीजेपी विधायक और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी पत्नी रिवाबा जडेजा लोगों को बचाने के लिए खुद रेस्क्यू अभियान में उतर गई हैं। कई-कई फीट पानी के अदंर जाकर एक-एक जिंदगी बचाने की जद्दोजहद कर ही हैं। वार्ड 2 स्थित पुनित सोसायटी में फंसे परिवारों को बचाने के रिवाबा खुद प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो कई फीट पानी के बीच एक बच्ची के रेस्क्यू अभियान को अंजाम दे रही हैं। 

रेस्क्यू में जुटे NDRF, SDRF और सेना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और इस संकट में केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। NDRF, SDRF, सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में पिछले दो दिन में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

कहां कितनी बारिश?

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई जिलों खासतौर पर देवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर और राजकोट में बुधवार सुबह छह बजे तक 24 घंटे की में बहुत भारी बारिश हुई। देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तालुका में 454 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद जामनगर में 387 मिमी और जामनगर की जामजोधपुर तालुका में 329 मिमी बारिश हुई। इस अवधि के दौरान राज्य की 251 तालुकाओं में से 13 में 200 मिमी से अधिक तथा 39 में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तथा निचले इलाकों में जलभराव हो गया।

मोरबी, आणंद, देवभूमि द्वारका, राजकोट और वडोदरा में राहत एवं बचाव अभियान के लिए सेना की 5-5 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। राज्य में 137 जलाशय, झीलें और 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। पश्चिम रेलवे ने बताया कि बारिश के कारण सड़कें और रेलवे लाइन जलमग्न हो गईं जिससे यातायात और रेलगाड़ियों की आवाजाही भी बाधित हुई। मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 10 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं।

ये भी पढ़ें: 'बस अब बहुत हो चुका, कोई भी सभ्य समाज बहन-बेटियों पर...' कोलकाता रेपकांड पर बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू 

Updated 17:32 IST, August 28th 2024