Published 16:31 IST, August 28th 2024
'बस अब बहुत हो चुका, कोई भी सभ्य समाज बहन-बेटियों पर...' कोलकाता रेपकांड पर बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
कोलकाता रेपकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि बस अब बहुत हो गया। कोई भी सभ्य समाज महिलाओं के साथ अत्याचार की अनुमति नहीं देता।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ऑन ड्यूटी फीमेल डॉक्टर के साथ हुए रेपकांड पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दे सकता।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "बस अब बहुत हो चुका। निराश और भयभीत। कोलकाता में जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी अन्यत्र घूम रहे थे। कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दे सकता। समाज को ईमानदार निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है, खुद से कुछ कठिन सवाल पूछने चाहिए।"
'निर्भया के बाद अनगिनत दुष्कर्म को समाज ने भुला दिया'
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि अक्सर एक निंदनीय मानसिकता महिलाओं को कमतर इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम और कम बुद्धिमान के रूप में देखती है। निर्भया के बाद से 12 सालों में अनगिनत बलात्कारों को समाज द्वारा भुला दिया गया है, यह सामूहिक भूलने की बीमारी घृणित है।
इतने हंगामे के बाद सीएम ममता ने बोला सॉरी
कोलकाता रेपकांड में ममता बनर्जी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सॉरी बोला है। उन्होंने कहा है कि उस बहन के परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, जिसे क्रूरतापूर्वक यातना देकर मार डाला गया और वह शीघ्र न्याय की मांग कर रहे हैं। साथ ही भारत भर में सभी उम्र की उन सभी महिलाओं के प्रति, जो इस तरह के अमानवीय कृत्यों का शिकार हुई हैं। सॉरी।
आपको बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद को राज्य को बदनाम करने की साजिश बताया और आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारना चाहती है।
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा- 'आज मैं तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस हमारी बहन को समर्पित करती हूं, जिनकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मृत्यु पर हमने शोक व्यक्त किया था।'
उन्होंने आगे लिखा- 'छात्रों, युवाओं की बड़ी सामाजिक भूमिका है। समाज और संस्कृति को जागृत रखकर नये दिन का स्वप्न देना और चारों ओर सबको नये दिन के उज्ज्वल संकल्पों से प्रेरित करना विद्यार्थी समाज का कार्य है। मेरी आज उन सभी से अपील है, इस प्रयास में प्रोत्साहित हों, प्रतिबद्ध रहें। मेरे प्रिय विद्यार्थियों, स्वस्थ रहें, उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहें।'
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत का मामला, कोर्ट ने SUV की जांच के लिए CBI को दिया और समय
Updated 16:31 IST, August 28th 2024