Published 15:41 IST, October 9th 2024
Arunachal Pradesh: ईटानगर में भारी बारिश के बाद गिरी दीवार, चार लोगों की मौत
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भारी बारिश के बाद कारसिंग्सा के निकट मंगलवार देर रात एपीएसटीएस कार्यशाला की दीवार गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भारी बारिश के बाद कारसिंग्सा के निकट मंगलवार देर रात एपीएसटीएस कार्यशाला की दीवार गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना देर रात डेढ़ बजे के आसपास हुई जब अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन सेवाएं (एपीएसटीएस) की कार्यशाला की दीवार कुछ झोपड़ियों पर गिर गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए, जो फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
मृतकों की पहचान उर्मिला बिस्वास, विकास बिस्वास, मुकीब-उर-रहमान और पॉल के रूप में हुई है। नहारलागून के पुलिस अधीक्षक मिहिन गैंबो ने कहा कि जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
Updated 15:41 IST, October 9th 2024