अपडेटेड 9 October 2024 at 12:15 IST
मंदिर में महापाप! पटना इस्कॉन टेंपल में नाबालिगों का यौन शोषण, VIDEO दिखा तेजप्रताप ने खोले कई राज
बिहार की राजधानी पटना स्थित इस्कॉन टेंपल के अध्य्क्ष पर लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
- भारत
- 3 min read
बिहार की राजधानी पटना स्थित इस्कॉन टेंपल इन दिनों एक घटना की वजह से विवादों में घिर गया है। इस्कान पटना के अध्य्क्ष पर लालू प्रसाद यादव के बड़े और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि इस्कॉन में नाबालिगों का शोषण होता है। यौन शोषण का आरोप मंदिर के अध्यक्ष कन्हैया यादव पर लगा है। तेज प्रताप ने मंदिर के पुजारियों की आपस में मारपीट की घटना पर भी दुख जताया है।
दरअसल, भागलपुर इस्कॉन के अध्यक्ष ने बीते दिनों पटना इस्कॉन अध्यक्ष कन्हैया यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कन्हैया यादव एक नाबालिग के साथ आपत्तिजनक हालात में देखे गए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नाबालिग के साथ जोर जबरजस्ती करते देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि आपत्तिजनक हालात में नजर आ रहा है शख्स पटना इस्कॉन अध्यक्ष कन्हैया यादव हैं। रिपब्लिक भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
तेजप्रताप यादव ने मंदिर अध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप
अब RJD नेता तेजप्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट कर दावा किया है कि इस्कॉन मंदिर में घिनौना पाप काफी पहले से किया जा रहा है और उन्होंने पहले इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। तेजप्रताप ने X पर लिखा, इस्कॉन पटना में घटी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है,भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुचाने का काम मंदिर अध्य्क्ष एवं कुछ भक्तों द्वारा किया गया है।मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनोने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है,पूर्व में मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती।
इस्कॉन पटना के अध्य्क्ष का पर्दाफाश!
तेजप्रताप यादव ने दावा किया है कि नाबालिग बच्चों के साथ शोषण एवं यहां चल रहे काले कारनामो की एक लंबी लिस्ट है जिसके आरोपित बने इस्कॉन पटना के अध्य्क्ष एवं अन्य कई लोगों का अब पर्दाफाश हो चुका है। हालांकि अभी भी इसे दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है,लेकिन मैं इस पर लगातार आवाज उठाता रहूंगा। सरकार एवं इस्कान के गवर्निंग बॉडी कमीशन से मांग है कि ऐसे घिनोने कृत्य करने वालों पर तत्काल करवाई की जाए।
Advertisement
पुजारियों ने एक दूसरे पर चलाया लठ
वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार देर रात मंदिर में पुजारियों के दो गुटों में जमकर हाथापाई हो गई। कन्हैया यादव के समर्थक वीडियों को फेक बताकर घटना का विरोध कर रहे थे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक पुजारी दूसरे पुजारी पर लाठी-डंंडों से मारपीट करता नजर आ रहा है। इस झगड़े में कई पुजारी घायल भी हो गए। मंदिर में हो रही इस मारपीट को देखकर दर्शन करने आये लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 October 2024 at 12:15 IST