अपडेटेड 25 February 2025 at 22:20 IST

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट का भ्रष्टाचार के मामले को रद्द करने से इंकार

केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है।

Follow : Google News Icon  
HD Kumaraswamy
एच.डी. कुमारस्वामी | Image: PTI

अखिलेश राय

केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कुमारस्वामी के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले को रद्द करने से इंकार कर दिया है। दरअसल, 2007 में मुख्यमंत्री रहते हुए कुमार स्वामी पर बैंगलौर डेवलपमेंट अथॉरिटी की दो एकड़ जमीन के नोटिफिकेशन को रद्द करने का आदेश दिया था। जिसको लेकर कुमारस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

कुमारस्वामी की दलील थी कि मुकदमा चलाने के लिए उचित अथॉरिटी से इजाजत नहीं ली गई है इसलिए उनके खिलाफ चल रहे इस मामले को रद्द किया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही रद्द करने से किया इनकार

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में जमीन के नोटिफिकेशन को रद्द करने के मामले में आपराधिक कार्यवाही रद्द करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने माना कि एंटी करप्शन एक्ट में 2018 मे किए गए संशोधन के तहत संरक्षण का अधिकार नहीं मिलता ।सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अब कुमारस्वामी के खिलाफ निचली अदालत मे चल रहे मुकदमे को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कुमारस्वामी के वकील की इस दलील को खारिज कर दिया कि अभियोजन के लिए सेंक्शन की जरूरत है। कोर्ट ने कहा कि एंटी करप्शन एक्ट में किए गए संशोधन पिछली तारीख से लागू नहीं होगे।

2 एकड़ जमीन से जुड़ा है मामला

Advertisement

दरअसल, यह मामला बेंगलुरु के बनशंकरी इलाके में 2 एकड़ और 24 गुंटा जमीन को डी नोटिफाई करने के आदेश के बाद शुरू हुआ था। जमीन के इस टुकडे़ को 1997 में बैंगलोर विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा अधिग्रहित किया गया था। बीडीए की आपत्तियों के बावजूद, तत्कालीन मुख्यमंत्री  कुमारस्वामी ने 2007 में इसके नोटिफिकेशन को रद्द करने का आदेश दिया, था जिसके बाद 2010 में इसे निजी पार्टियों को 4.14 करोड़ रुपये में बेच दिया गया।

हाईकोर्ट ने बरकरार रखा MP/MLA कोर्ट का फैसला

साल 2019 में जब कुमारस्वामी दोबारा मुख्यमंत्री बने तो इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गई। हालांकि, इस क्लोजर रिपोर्ट को एमपी/ एमएलए कोर्ट  ने खारिज कर दिया और कुमारस्वामी समन जारी कर दिया। MP/MLA कोर्ट के फैसले को कुमारस्वामी ने हाईकोर्ट मे चुनौती दी लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट ने समन के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए इसमे दखल देने का कोई आधार नहीं बनता है।

कुमारस्वामी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती 

कुमारस्वामी ने हाईकोर्ट के फैसले को 2020 में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कर्नाटक सरकार ने भी कुमारस्वामी की मांग का विरोध करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार अधिनियम मे किया गया 2018 का संशोधन पिछले अपराधों पर लागू नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: 41 साल पहले की वो दिल दहलाने वाली घटना,जिसमें सज्जन कुमार को हुई उम्रकैद

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 22:19 IST