अपडेटेड 2 October 2025 at 16:37 IST

'गरबा की आवाज से दिक्कत हो रही थी...', गरबा में अंडा फेंकने के आरोपी मोहसिन खान का बयान, गिरफ्तारी की मांग हुई तेज

Maharashtra news : रिपब्लिक भारत से बात करते हुए आरोपी मोहसिन खान ने दावा किया कि उन्होंने गरबा में अंडा नहीं फेंका है। उन्होंने कहा कि गरबा की आवाज से हमें दिक्कत हो रही थी, इसलिए मैं वहां गया था।

Follow : Google News Icon  
having trouble with the sound of Garba statement by Mohsin Khan accused of throwing egg at Garba
गरबा में अंडा फेंकने के आरोपी मोहसिन खान का बयान | Image: Republic

Mira Road Garba News : मुंबई से सटे मीरा रोड के जेपी नॉर्थ सोसाइटी में नवरात्रि के दौरान गरबा आयोजन के समय अंडे फेंकने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। गरबा में अंडा फेंकने का आरोप मोहसिन खान पर है। मोहसिन ने रिपब्लिक से बात करते हुए दावा किया अगर साबित हो जाए कि उन्होंने अंडा फेंका है, तो उन्हें फांसी दे दी जाए। वहीं, BJP के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने सोसाइटी पहुंचकर आश्वासन दिया है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये पूरा मामला 30 सितंबर की रात का है। मीरा रोड इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में नवरात्रि के दौरान गरबा खेला जा रहा था। इसी दौरान किसी शख्स ने वहां अंडा फेंक दिया। सोसाइटी के पंडाल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया। मोहसिन खान पर आरोप है कि उन्होंने गरबा के दौरान अंडे फेंके, जिससे कार्यक्रम में खलल पड़ा। हालांकि, मोहसिन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

'गरबा की आवाज से दिक्कत होती है'

आरोपी मोहसिन खान ने कार्यक्रम में अंडा फेंकने से इनकार किया है, लेकिन उसने कहा कि गरबा की आवाज से हमें दिक्कत होती है। अपनी सफाई में मोहसिन ने कहा- "मैंने अंडे नहीं फेंके। आरोप लगाना आसान है, कोई भी कुछ भी कह सकता है। अगर मैंने अंडे फेंके होंगे तो मुझे फांसी दे दो। गरबा की आवाज से हमें दिक्कत हो रही थी, इसलिए मैं वहां गया था। जहां अंडा फेंका गया।"

डेमोग्राफी बदलने का आरोप

BJP नेता किरीट सोमैया ने सोसाइटी में रहने वाले लोगों को विश्वास दिलाया की मोहसिन खान के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी। सोमैया ने कहा, "गरबा खेलने के दौरान अंडा फेंकने वाले मोहसिन खान को इस बार नहीं छोड़ेंगे, उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी। इनका प्लान है कि सोसाइटी में रहने वाले हिंदू लोग घर बेचकर चले जाएं। मीरा रोड के नया नगर में सिर्फ 10% हिंदू बचे हैं, लेकिन अब इनका नहीं चलेगा। ये डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं है, ये देवाभाऊ की सरकार है।"

Advertisement

काशीमीरा रोड पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजेंद्र कंबाले ने मामले की जांच की पुष्टि की। उन्होंने बताया, "गरबा में अंडे फेंकने के मामले की जांच शुरू है। CCTV फुटेज देखा जा रहा है, जिसमें आरोपी लिफ्ट में जाते हुए दिख रहा है। जिस पर आरोप लगाया गया है, उसे नोटिस भेजा गया है और आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।"

पुलिस ने मोहसिन खान का बयान दर्ज किया है और उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों और नेताओं की ओर से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग जोर पकड़ रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP: कफ सिरप पीने से किड़नी हुई थी फेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 6 बच्चों की मौत पर बड़ा खुलासा; इस मातम का जिम्मेदार कौन?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 2 October 2025 at 16:37 IST