अपडेटेड 2 July 2024 at 21:24 IST
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ पर 10 बड़े सवाल, 100 से ज्यादा मौतों का जिम्मेदार कौन?
एक सत्संग कैसे अचानक मौत की भगदड़ में बदल गया। हाथरस में हुई भगदड़ पर कई बडे़ सवाल खडे़ हो रहे हैं।
- भारत
- 3 min read

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत गई और 100 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पूरे मामले की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
एक सत्संग कैसे अचानक मौत की भगदड़ में बदल गया। हाथरस में हुई भगदड़ पर कई बडे़ सवाल खडे़ हो रहे हैं।
हाथरस भगदड़ पर 10 बड़े सवाल
- पहला सवाल: हाथरस भगदड़ में हुई निर्दोषों की मौत का जिम्मेदार कौन?
- दूसरा सवाल: इतने बड़े आयोजन में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई?
- तीसरा सवाल: प्रशासन ने आयोजकों से सत्संग में आने की संख्या क्यों नहीं पूछी?
- चौथा सवाल: बाबा के पूर्व में हुए आयोजनों में भीड़ कितनी आई इसकी जानकारी क्यों नहीं ली गई?
- पांचवा सवाल: सत्संग खत्म होने के बाद अचानक से एक साथ भीड़ बाहर कैसे निकलने लगी?
- छठा सवाल : सत्संग स्थल में भीड़ को निकालने के लिए अलग-अलग गेट क्यों नहीं बनाये गए?
- सातवां सवाल: सत्संग खत्म होने के बाद भोले बाबा का काफिला भीड़ से क्यों निकला?
- आठवां सवाल: बाबा के साथ चलने वाले कौन लोग थे?
- नौवां सवाल: सुरक्षा गार्डों ने भीड़ को रोककर बाबा का काफिला क्यों निकलवाया?
- दसवां सवाल: बाबा के निकलने के बाद भीड़ को अचानक से एक साथ कैसे छोड़ दिया गया जिससे भगदड़ मच गई?
हाथरस भगदड़ की जांच के लिए टीम गठित
पूरी घटना के जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। जो 24 घंटे के अंदर घटना के कारणों की जांच कर सीएम योगी को रिपोर्ट देगी। इस हादसे की जांच के लिए ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। खबर है कि खुद सीएम योगी भी बुधवार को मौके पर जा सकते हैं और घायलों से मुलाकात कर सकते हैं।
NDRF की मेडिकल टीम हाथरस रवाना
हाथरस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने बैठक की। घटनास्थल पर भेजे गए तीनों मंत्रियों, मुख्य सचिव और डीजीपी से लगातार मुख्यमंत्री संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि घटना का कोई भी दोषी हो बचेगा नहीं और कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा सीएम योगी को केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन मिला है। NDRF की मेडिकल टीम भी हाथरस के लिए रवाना हो गई है।
Advertisement
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने हाथरस हादसे पर लोकसभा में जताई संवेदना, कहा- पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 21:08 IST