अपडेटेड 16 November 2025 at 14:23 IST

'व्‍हाइट कॉलर टेरर' पर तगड़ा एक्शन, J&K में छापेमारी के बाद हिरासत में ली गई हरियाणा की डॉ. प्रियंका शर्मा

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने अनंतनाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा की एक महिला डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है

Follow : Google News Icon  
Haryana woman doctor, linked with 'white-collar' terror module, detained in Aanatnag
'व्‍हाइट कॉलर टेरर' पर तगड़ा एक्शन, J&K में छापेमारी के बाद हिरासत में ली गई हरियाणा की डॉ. प्रियंका शर्मा | Image: AP

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने अनंतनाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा की एक महिला डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जैश-ए-मोहम्मद के कथित टेरर मॉड्यूल की जांच के तहत की गई है। हिरासत में ली गई डॉक्टर की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले की डॉ. प्रियंका शर्मा के रूप में हुई है, जो अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में तैनात थीं। वह शहर के मलखनाग इलाके में एक किराए के मकान में रह रही थीं। 

पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके ठिकाने से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) जांच के दौरान उनका नाम संदिग्ध संपर्कों की सूची में सामने आया था। इसी आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। हरियाणा पुलिस की एक टीम अब उनके परिवार और पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी एकत्रित कर रही है।

अल-फलाह यूनिवर्सिटी का MBBS छात्र जानीसुर आलम रिहा

इससे पहले, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस छात्र जानीसुर आलम उर्फ निसार आलम को शनिवार शाम को रिहा कर दिया गया था। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह किसी आतंकी गतिविधि में सीधे तौर पर शामिल नहीं पाया गया। इस बीच, उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। 

राज्य में करीब 200 कश्मीरी मूल के डॉक्टर और मेडिकल छात्र जांच के दायरे में आए हैं। एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) यूपी के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से संपर्क बनाए हुए है। कानपुर, लखनऊ, मेरठ, और सहारनपुर जैसे शहरों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एजेंसियां जैश मॉड्यूल से संभावित कड़ियों की तलाश में इन संस्थानों को हाई-सक्रूटनी मोड पर रख रही हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Delhi Blast: लाल किला के पास जहां हुआ था धमाका, उसी जगह से बरामद हुए 9mm के तीन कारतूस; सिर्फ आर्मी-पुलिस करती है उस पिस्‍टल का इस्‍तेमाल

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 14:23 IST