अपडेटेड 27 November 2025 at 14:08 IST

हरियाणा के करनाल में झील के पास मिला दो हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्‍ते ने किया नष्‍ट; एक दिन पहले सिरसा में महिला थाने पर हुआ था हमला

हरियाणा के सिरसा में महिला थाने पर ग्रेनेड अटैकके बाद अब करनाल में कर्ण लेकके पास दो ग्रेनेडबरामद किए गए हैं। हालांकि, बम स्क्वायडने इन ग्रेनेड को नष्ट कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
karnal grenade found highway search operation underway bomb squad team defuse
हरियाणा के करनाल में झील के पास मिला दो हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्‍ते ने किया नष्‍ट; एक दिन पहले सिरसा में महिला थाने पर हुआ था हमला | Image: Video Grab

हरियाणा के सिरसा में महिला थाने पर ग्रेनेड अटैकके बाद अब करनाल में कर्ण लेकके पास दो ग्रेनेडबरामद किए गए हैं। हालांकि, बम स्क्वायडने इन ग्रेनेड को नष्ट कर दिया है। दोनों ग्रेनेडों को एसटीएफऔर बम निरोधक दस्तेकी देखरेख में नियंत्रित विस्फोट (कंट्रोल्ड ब्लास्ट) के माध्यम से नष्ट किया गया। विस्फोट की पूरी प्रक्रिया तय प्रोटोकॉल के तहत पूरी की गई और किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों हैंड ग्रेनेड के नष्ट करने की कार्रवाई के वीडियो भी तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां बरामदगी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं। दरअसल, करनाल में CHD सिटीके सामने खाली पड़े मैदान में संदिग्ध सामग्री मिलने की सूचना पर पुलिस, एसटीएफ और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची थीं। 

सूचना मिलते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और फिर दो ग्रेनेड मिले। बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट होकर मौके पर पहुंचा था। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आम लोगों और मीडिया को फिलहाल दूर रखा था। पुलिस टीमों ने संदिग्ध सामग्री की प्रकृति की जांच करने के बाद उसे निष्क्रिय किया।

पूरे इलाके में कांबिंग ऑपरेशन जारी

एसटीएफ, फोरेंसिक, सीआईडी और स्थानीय पुलिस लगातार पूरे क्षेत्र को खंगाल रही हैं। अभी तक ग्रेनेड बरामद नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अगर ग्रेनेड मिला तो बम निरोधक दस्ते को बुलाकर उसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया जाएगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- विदेश में बैठकर साजिश रच रहा संभल हिंसा का मास्‍टरमाइंड शारिक साठा, पुलिस ने दर्ज किए दो और FIR; कुर्की की भी पूरी तैयारी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 14:08 IST