अपडेटेड 20 March 2025 at 21:09 IST

Haryana: हरियाणा के CM सैनी ने जारी की PM आवास योजना की पहली किस्त, 36 हजार परिवारों को मिले 151 करोड़ रुपये

CM सैनी ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गरीब व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। उन्होंने कहा कि आज राज्य में 36,000 मकानों का निर्माण शुरू हो रहा है। यह दिन इन सभी परिवारों के लिए बेहतर भविष्य की शुरुआत का प्रतीक होगा।

Follow : Google News Icon  
CM Nayab singh saini
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी | Image: ANI

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य के 36,000 पात्र परिवारों को अपने पक्के मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 151 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पहली किस्त के रूप में, मकान निर्माण के लिए प्रत्येक पात्र परिवार के बैंक खाते में 45,000 रुपये हस्तांतरित किए गए। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान यह राशि जारी की।

बयान में कहा गया कि विभिन्न जिलों के उपायुक्त और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। सैनी ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गरीब व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। उन्होंने कहा, 'आज राज्य में 36,000 मकानों का निर्माण शुरू हो रहा है। यह दिन इन सभी परिवारों के लिए बेहतर भविष्य की शुरुआत का प्रतीक होगा।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनाव घोषणापत्र में शहरों और गांवों में गरीब परिवारों को पांच लाख मकान देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार इस दिशा में सफल कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू की गई तथा इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए राज्य में मुख्यमंत्री आवास योजना लागू की जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब में मान सरकार ने किए ताबड़तोड़ एक्शन तो किसानों का फूटा गुस्सा, राकेश टिकैट भी कूदे; कहा- तानाशाही रवैया कि खिलाफ हम...

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 21:09 IST