sb.scorecardresearch

अपडेटेड 14:46 IST, July 11th 2024

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा खेला, BSP-इनेलो में गठबंधन, सीट बंटवारे पर भी बनी बात

मायावती ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि हरियाणा में होने वाला विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर लड़ेगी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Mayawati
मायावती | Image: @Mayawati

हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं । इससे पहले यहां बड़ा खेला होता नजर आ रहा है। दरअसल, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि हरियाणा में होने वाला विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल (INLD) के साथ मिलकर लड़ेगी। INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। इस दौरान वो BJP पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर सिलसिलेवार पोस्ट में इस गठबंधन की जानकारी दी। उन्होंने X पर लिखा, ''हरियाणा में होने वाला विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी और इण्डियन नेशनल लोकदल मिलकर वहां की जनविरोधी पार्टियों को हराकर, अपने नये गठबंधन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे। इसकी घोषणा मेरे आशीर्वाद के साथ आज चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेसवार्ता में की गयी।''

मायवाती ने इनेलो के साथ गठबंधन का किया ऐलान

मायवाती ने एक और पोस्ट में लिखा, ''इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला तथा बसपा के आनन्द कुमार, राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनन्द और पार्टी के राज्य प्रभारी रणधीर बेनीवाल की आज हुई प्रेसवार्ता से पहले दोनों पार्टियों के बीच नई दिल्ली में मेरे निवास पर गठबंधन को लेकर सफल वार्ता हुई।''

मायावती ने गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

मायावती ने कहा, ''हरियाणा में सर्व समाज-हितैषी जन कल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के चलते इस गठबंधन में एक-दूसरे को पूरा सम्मान देकर सीटों आदि के बंटवारे में पूरी एकता व सहमति बन गई है। मुझे उम्मीद है कि यह आपसी एकजुटता जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएगी।'' हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं ।

हम न सिर्फ चुनाव लड़ेंगे बल्कि सरकार भी बनाएंगे-आकाश आनंद

 

 BSP-इनेलो में गठबंधन पर मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की भी प्रतिक्रिया सामने आई। आकाश ने कहा, "हरियाणा की जनता ने JJP, BJP और कांग्रेस तीनों को वोट डालकर देखा, तीनों ने काफी लंबे समय तक सरकार चलाई है लेकिन लोगों में बहुत आक्रोश है कि उनकी बातें नहीं सुनी गई, उनके लिए काम नहीं किया गया। इन्हीं मुद्दों को लेकर हमें लगता है कि गठबंधन की सरकार यहां बहुत अच्छा निर्णय दे पाएगी... हमें पूरा भरोसा है कि हम न सिर्फ चुनाव लड़ेंगे बल्कि सरकार भी बनाएंगे।

अभय सिंह चौटाला BJP पर लगाए गंभीर आरोप

 

INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा, आज आम आदमी की भावना यह है कि 10 साल से इस राज्य को लूटने वाली भाजपा को सत्ता से हटाया जाए और कांग्रेस पार्टी को सत्ता से दूर रखा जाए.। हम हरियाणा में अपनी-अपनी राजनीतिक पार्टियां बनाने वाले लोगों को साथ लाएंगे।

चौटाला ने आगे कहा, हम उन राजनीतिक पार्टियां बनाने वाले लोगों को साथ लाएंगेजो भाजपा और कांग्रेस दोनों के खिलाफ हैं और हम एक ऐसा मोर्चा बनाएंगे, जिसमें लोगों का भरोसा बढ़ेगा और आने वाले समय में इस राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स की एंट्री

पब्लिश्ड 14:40 IST, July 11th 2024