अपडेटेड 11 July 2024 at 13:35 IST
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स की एंट्री,पार्टियों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर
विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर से महाराष्ट्र में होटल पॉलिटिक्स शुरू हुई हो गई है। MLA को अलग-अलग होटलों में रखने की योजना है।
- भारत
- 2 min read

Maharashtra Legislative Council Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सभी पार्टियों को क्रॉस वोटिंग की चिंता सता रही है। यही वजह की सभी दल इसे लेकर अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां विधायकों को एकजुट करने और क्रॉस वोटिंग से बचाने की जद्दोजहद में लगी है। MLA को अलग-अलग होटलों में रखा जा रहा है।
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। क्रॉस वोटिंग के डर से महाराष्ट्र में होटल पॉलिटिक्स शुरू हुई हो गई है। MLC चुनाव को देखते हुए सरकार में शामिल तीनों पार्टियां के अलावा विपक्ष की पार्टी भी अपने-अपने MLA को होटल में रखने की योजना बनाई है।
इन होटल में रूकेंगे विधायक
जानकारी के मुताबिक, NCP (अजित पवार) के सभी MLA होटल ललित में रुकेंगे। बीजेपी के सभी MLA मुंबई के ताज प्रेजिडेंट होटल में रुकेंगे। शिवसेना (शिंदे ) के सभी MLA बांद्रा इलाके में स्थित ताज लैंड्स होटल में रुकेंगे। उद्धव ठाकरे अपने सभी MLA को आईटीएस ग्रैंड होटल में रखेंगे। गुरुवार रात सभी MLA होटल मे रुकेंगे और कल विधानसभा जाकर वोटिंग करेंगे।
BJP की विधायकों के साथ बैठक
इस बीच गुरुवार को BJP अपने MLA के साथ एक अहम बैठक भी की। इस दौरान विधायकों को बताया गया कि उन्हें किस तरह से वोट करना है। सादे कागज पर मतदान करने का एक प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ विधायकों को बैठक में निर्देश दिए कि वो ध्यान रखे कि किसी का वोट बर्बाद न हो। साथ ही क्रॉस वोटिंग पर भी नजर बनाए रखने की बात कही गई।
Advertisement
12 जुलाई को होगी वोटिंग
वहीं, विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी भी अपने MLA के साथ आज मीटिंग करेगी। महाराष्ट्र में 11 सीटों पर MLC के चुनाव होने है। चुनाव के लिए 12 जुलाई को वोटिंग है। 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महा विकास अघाड़ी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि, विधान परिषद चुनाव में NDA भी मजबूत दिख रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 July 2024 at 13:06 IST