Published 08:00 IST, September 17th 2024
Haridwar: डकैती में शामिल एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 2 हुए गिरफ्तार
हरिद्वार में करीब दो सप्ताह पहले एक आभूषण की दुकान में दिन दहाड़े हुई पांच करोड़ रुपये की डकैती में शामिल एक ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
हरिद्वारा में करीब दो सप्ताह पहले एक आभूषण की दुकान में दिन दहाड़े हुई पांच करोड़ रुपये की डकैती में शामिल एक ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मारे गये बदमाश के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था।
महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल ने बताया कि…
गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल ने बताया कि रविवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे बहादराबाद के धनौरी के पास पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार कपड़े से चेहरा ढके दो लोगों को तलाशी के लिए रोका। उन्होंने बताया कि हालांकि बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाते हुए वहां से भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोलियां चलाईं और एक डकैत को गोली लग गयी।
अधिकारी ने बताया कि डकैत को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले 32 वर्षीय सतेंद्र पाल उर्फ लक्की के रूप में हुई है और उस पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था।
नगन्याल ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा डकैत फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से पुलिस को शो रूम से लूटा हुआ कुछ माल भी बरामद हुआ । अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में थाना बहादराबाद में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 व 25 और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने मुठभेड़ के बाद हालात का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर आभूषण की दुकान के मालिक अतुल गर्ग को बुलाकर मृतक बदमाश और माल की शिनाख्त भी कराई। वहीं देहरादून में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोपहर बाद हरिद्वार में ख्याति ढाबे के पास से डकैती में शामिल दो अन्य डकैतों गुरदीप सिंह उर्फ मोनी और जयदीप सिंह उर्फ माना को भी गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कुल 50 लाख रुपये की कीमत के आभूषण भी बरामद हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा घटना में प्रयुक्त प्वाइंट 32 बोर की एक पिस्तौल, चार कारतूस तथा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर बालाजी ज्वेलर्स नाम की एक दुकान में पांच डकैतों ने एक सितंबर को हथियारों के बल पर डकैती डाली थी।
डकैत स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये तथा मात्र 12 मिनट में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। कुमार ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों में दिल्ली के रहने वाले सुभाष और पंजाब के पिंडी के रहने वाले अमन की तलाश मे पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 08:00 IST, September 17th 2024