अपडेटेड 15 April 2025 at 20:45 IST
हरिद्वार: रुड़की के पिरान कलियर में मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
रुड़की तहसील के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात युवकों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक पर अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
- भारत
- 1 min read
Uttrakhand : हरिद्वार जिले के रुड़की तहसील अंतर्गत पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात युवकों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक पर अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना मेडिकल स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी युवक मेडिकल संचालक को घेरकर बुरी तरह पीटते हैं। सूचना मिलते ही पिरान कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 20:45 IST