अपडेटेड 15 April 2025 at 16:56 IST
'मुर्शिदाबाद भी एक्शन का रिएक्शन है, हमने देखा गोल्डन टेंपल के...', वाजपेयी का हवाला देकर राशिद अल्वी ने हिंसा को बताया वाजिब
राशिद अल्वी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जवाब को कोट किया, जब 2002 में उन्होंने मीडिया के सवाल 'गुजरात में ये सब क्या हो रहा है?'पर कहा था, एक्शन के बाद का रिएक्शन।
- भारत
- 3 min read

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा पर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब कांग्रेस नेता ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला देकर मुर्शिदाबाद हिंसा को भी वाजिब करार दे दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातची करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, 'मैंने कहा था लोकतंत्र मे हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है। मुर्शिदाबाद मे जो हुआ वो इसलिए क्योंकि बीजेपी तानाशाही दिखा कर मुस्लिमों पर अपने फरमान थोप रही है। गुजरात मे जो कुछ हुआ वो एक्शन का रिएक्शन है और मुर्शिदाबाद में भी यही हुआ है। हिंसा का कोई मतलब नहीं है लेकिन बीजेपी चाहती ही यही हो। दंगे की हिमाकत कोई सेंसिबल आदमी नहीं करता क्योंकि दंगा होगा तो फौरन लोकतंत्र खत्म हो जायेगा।'
राशिद अल्वी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर इशारों-इशारों में देश में वक्फ कानून लागू करने की प्रतिक्रिया कह दी है। दरअसल जब उनसे मुर्शिदाबाद हिंसा पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कह दिया कि ये एक्शन के बाद का रिएक्शन है। इस जवाब में उन्होंने गुजरात दंगों के बाद साल 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी के उस जवाब को कोट किया जिसमें उन्होंने मीडिया के सवाल 'गुजरात में ये सब क्या हो रहा है?'पर जवाब देते हुए कहा था हर एक्शन का रिएक्शन होता है। राशिद अल्वी ने आगे कहा, 'मैं यही अपील करता हूं कि अवाम को पीस बनाए रखना चाहिए अमन शांति बनाए रखनी चाहिए, लेकिन बड़ा सवाल है कि ये पूरे देश में हो क्या रहा है कौन है इसका जिम्मेदार? इसका कारण क्या है? क्या भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री ने कान बंद कर रखे हैं? अगर एक समुदाय के साथ उनके मजहबी मामलात के अंदर सरकार मदाखलत करेगी, मजहब के साथ छेड़छाड़ करेगी? वक्फ के कानून को जबरदस्ती बनाएगी? चूंकि आपके पास ताकत है, आपके पास अक्सरियत है तो उसका नतीजा तो यही निकलेगा।'
राशिद अल्वी ने अटल बिहारी वाजपेयी के हवाले से कहा- ये एक्शन के बाद...
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'हमने देखा है दुनियाभर के अंदर जब-जब मजहब के ऊपर कोई हमला हुआ है तब-तब उसके नतीजे बहुत खराब निकले हैं। हमने गोल्डेन टेंपल का वाक्या देखा है तो उसका नतीजा क्या हुआ था? इसके लिए निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने जबरदस्ती जिस तरीके से ये कानून बनाया है उसका ये नतीजा है। खुद अटल बिहारी वाजपेयी जी जिनकी हम इज्जत करते हैं उन्होंने ये कहा था। जब उनसे पूछा गया था कि ये गुजरात के अंदर क्या हो रहा है तो उन्होंने कहा था,'हर एक्शन का रिएक्शन होता है।'
राशिद अल्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, 'भारत के हिन्दुओं का मुसलमानों से कोई झगड़ा ही नहीं है। ये दिशा देना... यही गलत है। हिन्दुस्तान का मुसलमान और हिन्दू तो एक साथ रहता है। देश के अंदर जो प्रोटेस्ट हैं वो भारत सरकार के खिलाफ हैं। देश के अंदर जो मुसलमान प्रोटेस्ट कर रहा है, धरनों पर बैठा है वो हिन्दू भाइयों के खिलाफ नहीं है। वो बीजेपी के खिलाफ है बीजेपी की सरकारों के खिलाफ है। यही भारतीय जनता पार्टी की शरारत है, यही लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है कि वो इसको हिन्दू मुसलमान का रंग देना चाहते हैं।'
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 16:56 IST