अपडेटेड 4 October 2025 at 23:32 IST
गाजा में हमास की आखिरी रात! D-Day से पहले ट्रंप ने फिर जारी किया अल्टीमेटम, बोले- खतरा बने तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के लिए एक और चेतावनी जारी की है। उन्होंने साफ कहा है कि हमास इसे आखिरी अल्टीमेटम समझ ले।
- भारत
- 2 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के लिए एक और चेतावनी जारी की है। उन्होंने साफ कहा है कि हमास इसे आखिरी अल्टीमेटम समझ ले। अगर इसके बाद भी देर हुई तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक लंबे पोस्ट में हमास को चेतावनी देते हुए कहा था कि रविवार शाम 6 बजे तक अगर समझौते पर बात नहीं बनी तो वो हमास को नरक जैसी तबाही दिखाएंगे।
क्या बोले ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं इस बात की सराहना करता हूं कि इजरायल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा होने का मौका देने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है। हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, वरना सारे दांव बेकार हो जाएंगे। मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, जैसा कि कई लोगों को लगता है कि होगा, या ऐसा कोई भी नतीजा नहीं जहां गाजा फिर से खतरा बन जाए। आइए इसे जल्द से जल्द पूरा करें। सभी के साथ न्याय होगा!"
ट्रंप की चेतावनी के बाद हमास ने दिया था जवाब
इससे पहले ट्रंप की चेतावनी पर जवाब देते हुए हमास ने अमेरिका की बात मानने पर सहमति जताई थी। हालांकि, हमास ने कुछ शर्तें भी रखी थी। ट्रंप प्लान के जवाब में हमास ने कहा था कि वो 48 बंधकों को रिहा करने और गाजा पर अपना पावर छोड़ने के लिए तैयार है। उसने इस बयान में ये भी जोड़ा था कि बाकी शर्तों पर आगे बात होगी।
Advertisement
ट्रंप ने इस बयान को पॉजिटिव बताते हुए कहा था कि अब शांति का वक्त करीब आ गया है। इस्लामिक जिहाद ग्रुप (PIJ) ने भी इस प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया है।
क्या ट्रंप ने नेतन्याहू को भी मना लिया?
ट्रंप के इस ऐलान के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भी भारी दबाव है। सवाल किए जा रहे हैं कि क्या नेतन्याहू गाजा पर हमला रोकने के लिए मान गए हैं? विपक्षी नेता याएर लैपिड ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर इस फैसले से बंधकों की रिहाई होती है और जंग खत्म होती है तो वो नेतन्याहू को अपना पूरा समर्थन देंगे।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 23:32 IST