अपडेटेड 4 July 2025 at 12:00 IST
Haldi glass trend gone wrong: सोशल मीडिया पर इन दिनों हल्दी-गिलास ट्रेंड की धूम है। लोग इस ट्रेंड को फॉलो करने के लिए अलग-अलग लोकेशन और अंदाज में वीडियो बना रहे हैं। इसी सिलसिले में एक युवक ने ऐसी गलती कर दी, जिससे उसकी जान तक खतरे में आ गई। वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर हड़कंप मच गया है।
इस वायरल वीडियो में एक युवक हरे काई से भरे एक गंदे तालाब में खड़ा दिखाई देता है। उसके हाथ में एक चम्मच हल्दी है, जिसे वह धीरे से पानी में डालता है। जैसे ही हल्दी तालाब के पानी से मिलती है, अचानक पानी से एक सांप फन फैलाकर बाहर आता है। जिसे देख युवक पूरी तरह से हैरान रह जाता है और डर के मारे उसका चेहरा सफेद हो जाता है, जिसके बाद वो तुरंत तालाब से भागता है। ये पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई।
वीडियो सामने आते ही यूजर्स के मजेदार और चौंकाने वाले रिएक्शन आने लगे। एक यूजर ने लिखा- 'अब तो हल्दी का नाम सुनते ही कांपेगा', दूसरे ने कमेंट किया- सांप ने नया ट्रेंड शुरू कर दिया भाई, वहीं एक ने कहा- ये हल्दी-गिलास का सबसे खतरनाक वर्जन था।
कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या यह वीडियो स्क्रिप्टेड था? यानी पहले से प्लान किया गया था? इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, इसकी रिएक्शन की प्रकृति इतनी वास्तविक लगती है कि लोग इसे सच मान रहे हैं।
यह घटना एक चेतावनी की तरह है कि सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है। सिर्फ वायरल होने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालना समझदारी नहीं है। इसलिए कुछ भी करने से पहले हमे सबसे पहले ये देखना चाहिए कि क्या यह सुरक्षित है भी या नहीं?
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 12:00 IST