अपडेटेड 29 September 2025 at 14:36 IST

टेकऑफ से ठीक पहले इंडिगो की फ्लाइट में निकलने लगा धुआं, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा- VIDEO

गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट 6E 565 में धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई। जिसके बाद फ्लाइट को रद्द करना पड़ा।

Follow : Google News Icon  

Indigo Flight News: गुवाहाटी के LGBI एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब, इंडिगो की एक फ्लाइट में धुआं निकलने लगा, जैसे जैसे धुआं बढ़ता गया यात्रियों में अफरा तफरा होने लगी, कई यात्रियों को घुटन महसूस होने लगी तो, तुरंत फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया गया। गनीमत रही कि प्लेन ने उड़ान नहीं भरी थी, उस वक्त प्लेन रनवे पर रुका हुआ था, लगभग आधे यात्री उसमें बैठे थे, लेकिन तकनीकी खराबी के बाद प्लेन रनवे पर रुका रहा और यात्रियों को टैक्सी बे में  वापस भेजा गया।

शुरुआत में लोगों को लगा कि हो सकता है ये AC की नमी हो, लेकिन धीरे धीरे धुआं बढ़ता चला गया, जिससे यात्रियों में डर का माहौल बन गया। इंडिगो 6E 565 की फ्लाइट सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर रवाना होने वाली थी, लेकिन तभी तकनीकी खराबी के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। जिसके बाद अगली उड़ान में भेजना का आश्वासन दिया गया। 

तुरंत कार्रवाई से टला हादसा

यात्रियों ने बताया कि जब धुआं बढ़ने लगा, तो वे बहुत डर गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है और वे सुरक्षित हैं या नहीं। हालांकि, एयरलाइन के कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की और यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाला। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और अधिकारियों ने बताया है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि धुआं क्यों निकला और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि विमानन सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और किसी भी प्रकार की लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर हुई इस घटना ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है।

जयपुर-दुबई एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट अचानक रद्द 

जयपुर-दुबई रूट पर भी बड़ी बाधा सामने आई, तड़के 4 बजे से ही एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को काउंटर पर पहुंचते ही फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिली। कई परिवार दुबई में छुट्टियां मनाने और व्यापारिक यात्रा के लिए निकले थे। एक यात्री ने बताया- हमने टैक्सी बुक की थी, लेकिन अब पूरा शेड्यूल बिगड़ गया। एयरलाइन ने वैकल्पिक फ्लाइट्स का कोई तत्काल इंतजाम नहीं किया। दुबई से लौटने वाले यात्रियों को भी रात भर इंतजार करना पड़ा। इस कैंसिलेशन से करीब 150-200 यात्रियों को प्रभावित होने का अनुमान है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, चेक-इन काउंटर पर भारी भीड़ उमड़ आई, और सूचना प्रणाली में देरी से गलतफहमियां बढ़ीं।

Advertisement

एयरलाइन की बढ़ती परेशानियां

सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट कैंसिलेशन का मुख्य कारण विमान की अचानक अनुपलब्धता था। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल के महीनों में फ्लीट विस्तार किया है, लेकिन मेंटेनेंस और शेड्यूलिंग इश्यूज के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। 

यह भी पढ़ें: UP: मारा गया आदमखोर भेड़िया, वन विभाग ने घेरकर मारी गोली

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 September 2025 at 14:26 IST