अपडेटेड 29 September 2025 at 13:30 IST
UP: बहराइच में मारा गया 4 बच्चों को खा जाने वाला आदमखोर भेड़िया, सीएम योगी के आदेश के बाद वन विभाग ने घेरकर मारी गोली
पिछले करीब 20 दिनों ने यूपी के बहराइच में दहशत का प्रयाय बने आदमखोर भेड़िए को वन विभाग टीम ने घेर कर गोली मार दी।
- भारत
- 2 min read

पिछले करीब 20 दिनों ने यूपी के बहराइच में दहशत का प्रयाय बने आदमखोर भेड़िए को वन विभाग टीम ने घेर कर गोली मार दी। रविवार देर शाम कैसरगंज तहसील के मंझारा तौकली गांव के पास सर्च ऑपरेश के दौरान भेड़िए का शव बरामद हुआ। वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस भेड़िए ने अबतक 4 बच्चों को अपना शिकार बनाया था।
जानकारी के मुताबिक मंझारा तौकली ग्राम के रोहितपुरवा में देर शाम भेड़िए का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। कुछ देर में ही वन विभाग की टीम पहुंच गई। रेंजर ओंकार यादव ने बताया कि गांव के पास आदमखोर भेड़िया दिखाई दिया तो टीम ने सुबह ही घेराबंदी की। उसे गोली मारी गई थी।
सीएम योगी ने भी दिया था गोली मारने का आदेश
आपको बता दें कि बीते शनिवार को ही सीएम योगी भेड़िए के हमले में मारे गए बच्चों के परिजनों से मिलने बहराइच पहुंचे थे। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के स्वजन को पांच लाख व घायल परिवार को 50 हजार की सहायता राशि देने का एलान किया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि वन विभाग को भेड़िया पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि अगर पकड़ में न आए तो उन्हें शूट एट साइट कर दिया जाए। यह सुनते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा।
Advertisement
2024 में भेड़िए के हमले में 9 बच्चे मरे थे
बता दें कि 2024 में महसी तहसील के मक्का पुरवा, नकवा, कुलैला, हिंद सिंह, सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़ियों ने 9 बच्चों को मार डाला था। 25 से ज्यादा घायल हो गए थे। वन विभाग ने महीनों अभियान चलाकर भेड़ियों को पकड़ा था।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 13:30 IST