अपडेटेड 29 June 2025 at 14:32 IST
हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। 22 वर्षीय निकिता, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थी, PG में अपने रूम में फंदे से लटकी हुई पाई गई। वह मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थी और पिछले तीन वर्षों से गुरुग्राम में रह रही थी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं। निकिता एक पीजी में दो अन्य युवतियों के साथ रहती थी। घटना वाले दिन उसकी दोनों रूममेट्स में से कोई भी कमरे में मौजूद नहीं थी।
शाम को जब एक रूममेट अपनी ड्यूटी से लौटकर आई, तो उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। कई बार खटखटाने पर भी दरवाजा न खुलने पर उसने जबरदस्ती दरवाजा खोला। अंदर का नज़ारा देखकर वह सन्न रह गई। निकिता फंदे से लटकी हुई थी। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
परिवार का दावा- यह आत्महत्या नहीं
निकिता के परिजनों ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी बेटी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती थी। उनका दावा है कि निकिता किसी गंभीर मानसिक तनाव में नहीं थी और न ही उसने कभी ऐसा कोई संकेत दिया था। परिवार ने शक जताया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है। जिसके पीछे ब्लैकमेलिंग का एंगल हो सकता है।
रूममेट्स पर उठे सवाल
निकिता के परिजनों ने उसकी रूममेट्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इन लड़कियों को निकिता की स्थिति की पूरी जानकारी थी, और संभवतः वही किसी षड्यंत्र में शामिल हो सकती हैं। उन्होंने पुलिस में बाकायदा शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रूममेट्स से पूछताछ की जा रही है, निकिता का मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे किस तरह की मानसिक स्थिति या दबाव का सामना करना पड़ रहा था। पोस्टमार्टम के बाद निकिता का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने जांच को प्राथमिकता पर रखा है और सभी पहलुओं से जांच करने का भरोसा दिलाया है।
क्या कहना है PG के मैनेजर का
PG के मैनेजर ने बताया कि 26 तारीख का शाम का मामला है। रूममेट्स गेट को खोल रही थी लेकिन गेट अंदर से बंद था जिसके बाद स्टाफ को जानकारी दी गई। स्टाफ ने वीडियो बनाते हुए गेट को तोड़ा, तो देखा कमरे में निकिता पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस को जानकारी दी गई। परिवार वालों को सूचित किया गया, लेकिन परिवार वालों की तरफ से कहा गया जब हम सामने होंगे तभी बॉडी को पंखे से नीचे उतरा जाए। 27 तारीख यानी अगले दिन परिवार वाले जब यहां पहुंचे तो उनके सामने पुलिस की मौजूदगी में निकिता के शव को नीचे उतर गया। पोस्टमार्टम हो चुका है बॉडी परिवार वालों को सौंपी जा चुकी है।
जैसा की परिवार वाले रूममेटस पर आरोप लगा रहे हैं कि जब से यह घटना घटी है तभी से रूममेट्स गायब हैं। लेकिन PG मैनेजर का कहना है कि जिस दिन यह इंसिडेंट हुआ तभी से दोनों रूममेट पुलिस की इन्वेस्टीगेशन ज्वाइन कर रही है कहीं भागी नहीं हैं। थोड़ा डर गई हैं बस, पुलिस के सवालों का सामना कर रही है और पीड़ित परिवार से भी दोनों रूममेटस से बातचीत की है।
छत पर जाकर रोती थी निकिता
PG मैनेजर ने कहा दोनो लड़कियों ने बताया कि निकिता काफी परेशान चल रही थी। ऐसा लग रहा था कि उस पर घर की तरफ से शादी का दबाव बनाया जा रहा था। अक्सर बिल्डिंग की छत पर जाकर अकेले रोती थी। निकिता पार्टी करने भी जाती रहती थी। सबसे अच्छे व्यवहार से बातचीत करती थी। समय पर आना और समय पर जाना लगा रहता था।
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 14:32 IST