अपडेटेड 29 June 2025 at 12:58 IST

छक्का जड़ा, घुटने के बल बैठा फिर पिच पर गिर पड़ा, क्रिकेट मैच में हार्ट अटैक से बल्लेबाज की मौत, आखिरी पल का VIDEO आया सामने

पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह क्रिकेट खेलते समय एक स्थानीय खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
batsman got heart attack after hitting sex died
छक्का जड़ा, घुटने के बल बैठा फिर पिच पर गिर पड़ा, क्रिकेट मैच में हार्ट अटैक से बल्लेबाज की मौत, आखिरी पल का VIDEO आया सामने | Image: X

पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह क्रिकेट खेलते समय एक स्थानीय खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है, जो एक अनौपचारिक क्रिकेट मैच में हिस्सा ले रहा था। घटना फिरोजपुर के गुरुहरसहाय स्थित डीएवी स्कूल ग्राउंड की है। हरजीत सिंह शानदार बल्लेबाजी कर रहा था और उसने एक गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा।

लेकिन इसके तुरंत बाद वह अचानक घुटनों के बल बैठ गया और कुछ ही सेकंड में मैदान पर लेट गया। साथी खिलाड़ी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हालात बिगड़ चुके थे। मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत हरजीत के पास पहुंचकर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने की कोशिश की। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग एंबुलेंस को बुलाने लगे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल जाते ही डॉक्टरों ने हरजीत को मृत घोषित कर दिया।

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हरजीत सफेद और काली टी-शर्ट में नजर आ रहा है। वह एक शानदार छक्का लगाता है और फिर थकान या बेचैनी महसूस करते हुए नीचे बैठ जाता है। कुछ ही क्षणों में वह पीठ के बल गिर जाता है। खिलाड़ी उसे उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन सफलता नहीं मिलती।

Advertisement

खेल के मैदान से शोक का माहौल

हरजीत की असमय मौत ने न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। खेलते-खेलते अचानक इस तरह किसी की जान चले जाना बेहद दुखद और चिंताजनक है। यह घटना फिट दिखने वाले युवाओं में भी छुपी स्वास्थ्य समस्याओं की ओर इशारा करती है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने भी इस मामले की जानकारी ली है, हालांकि इसे प्रारंभिक रूप से प्राकृतिक मौत माना जा रहा है।

Advertisement

किन लोगों में होता है हार्ट अटैक का सबसे अधिक खतरा

आजकल हम यह सुनते रहते हैं कि अचानक से किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक हो जाता है और यह चिंता का विषय बन गया है। खासकर युवा पीढ़ी में यह समस्या बढ़ती जा रही है। हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से सबसे प्रमुख कारण है लाइफस्टाइल। खराब खानपान, मेंटल स्ट्रेस, एक्सरसाइज की कमी और स्मोकिंग जैसी आदतें हार्ट अटैक का मुख्य कारण बन सकती हैं। हमारी डेली रुटीन और खानपान के कारण कई हेल्थ प्रॉब्लम्स पैदा होती हैं, जिनमें से एक प्रमुख समस्या है हार्ट अटैक। आजकल यह समस्या युवा वर्ग में भी तेजी से बढ़ रही है, जो पहले सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित होती थी।

हार्ट अटैक सिर्फ उन लोगों को नहीं होता जो पहले से दिल की बीमारियों से ग्रसित होते हैं। आजकल के युवा भी अपनी गलत आदतों के कारण इस समस्या का शिकार हो रहे हैं। डॉक्टर के अनुसार, "एक व्यक्ति को हार्ट अटैक तब होता है जब उसकी धमनियों में ब्लॉकेज हो जाती है। यह ब्लॉकेज कई कारणों से हो सकता है जैसे कि असमय हार्टबीट, चर्बी का जमा होना, या फिर किसी अन्य कारण से दिल में दबाव बनना।"

इसे भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला की मृत्यु की हो चुकी थी भविष्‍यवाणी! इस शख्‍स ने बताया था कुंडली में है 'खतरनाक' योग; मौत के बाद VIDEO वायरल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 12:58 IST