Advertisement

अपडेटेड 29 June 2025 at 09:43 IST

शेफाली जरीवाला की मृत्यु की हो चुकी थी भविष्‍यवाणी! इस शख्‍स ने बताया था कुंडली में है 'खतरनाक' योग; मौत के बाद VIDEO वायरल

शेफाली जरीवाला का बीते शुक्रवार की देर रात मुंबई में निधन हो गया। शेफाली 42 साल की थीं और बिल्‍कुल फिट एंड फाइन थीं।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
shefali jariwala sudden death predicted by paras chhabra based on her kundali
शेफाली जरीवाला की मृत्यु की हो चुकी थी भविष्‍यवाणी! इस शख्‍स ने बताया था कुंडली में है 'खतरनाक' योग; मौत के बाद VIDEO वायरल | Image: Instagram

शेफाली जरीवाला का बीते शुक्रवार की देर रात मुंबई में निधन हो गया। शेफाली 42 साल की थीं और बिल्‍कुल फिट एंड फाइन थीं। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्‍ट बताया जा रहा है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। शेफाली की अचानक मौत से पूरे इंडस्‍ट्री में शोक फैला हुआ है। इस बीच एक्‍टर पारस छाबड़ा का एक पुराना पॉडकास्‍ट वायरल हुआ है जिसमें उन्‍होंने शेफाली के मौत की भविष्‍यवाणी कर दी थी। ये पॉडकास्‍ट पारस छाबड़ा ने शेफाली के साथ ही किया था और उनकी कुंडली देख अचानक मौत की बात कही थी।

गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला अगस्त, 2024 में पारस के पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा शो' में गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं। पॉडकास्‍ट के वायरल हो रहे क्‍लिप में शेफाली पारस से कहती हैं कि आजतक मेरी कुंडली नहीं बनी। मुझे सिर्फ इतना पता है कि मेरी राशि धनु है। इसपर पारस कहते हैं कि मैंने आपकी कुडली देखी है।

पारस ने कहा, 'आपके 8वें घर में चंद्र, बुद्ध और केतु बैठे हुए हैं। चंद्र और केतु का संयोजन सबसे बुरा होता है। 8वां घर हानि, अचानक मृत्यु, प्रसिद्धि, छिपे हुए रहस्य, तांत्रिक से संबंधित चीजों का भी संकेत देता है। आपके लिए चंद्र और केतु बुरा तो है ही और यह साथ में बैठ गया है बुद्ध। यह चिंता और न्यूरो से संबंधित परेशानियों को जन्म देता है।'

इसी पॉडकास्‍ट में शेफाली ने बताया था मिर्गी की बीमारी के बारे में

इसी पॉडकास्ट में शेफाली ने खुलासा किया था कि वह मिर्गी से पीड़ित थी। उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार मिर्गी का दौरा 15 साल की उम्र में पड़ा था, जब वह दसवीं कक्षा में थीं। हालांकि, निरंतर चिकित्सा उपचार और जीवनशैली में कुछ बदलावों के साथ उनकी स्थिति में सुधार हुआ। शेफाली की मौत की खबर आने के बाद, पारस ने उनके निधन पर शोक जताने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, 'किसकी जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता। ओम शांति।'

शेफाली की मौत के बाद वायरल हुआ VIDEO

अब शेफाली की अचानक मौत के बाद पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है। यहां वह जो भी कह रहे हैं उनकी बातें अब लोगों को हैरान करने लगी हैं। दूसरी ओर बता दें कि शेफाली और पारस छाबड़ा अच्छे दोस्त थे। दोनों ने 'बिग बॉस 13' में भी स्क्रीन शेयर किया था। पारस, शेफाली के पति पराग त्यागी के भी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में वह कई बार बिग बॉस के घर में शेफाली को भाभी भी बुलाते थे।

इसे भी पढ़ें- मेरी शादी कब होगी? संत से ये सवाल बनी टीचर के मौत की वजह‍, साहिबा बानो ने खुशी बन फंसाया; यूपी बुलाकर लूटा फिर कर दिया कत्ल
 

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 09:43 IST