अपडेटेड 10 March 2025 at 13:28 IST

Fashion Show: जम्मू-कश्मीर में बिकिनी पहनकर रैंप वॉक पर बवाल, CM अब्दुल्ला ने विधानसभा में दिया जवाब- अगर लोगों की भावनाएं...

Gulmarg Fashion Show: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अब इसकी गूंज संसद में भी सुनाई दी है।

Follow : Google News Icon  
JK Assembly
JK Assembly | Image: x

Gulmarg Fashion Show: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मॉडल्स के सेमी न्यूड कपड़ों में वॉक करने की खूब आलोचना हो रही है। यहां तक की शो के दौरान अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा है। अब इसकी गूंज संसद में भी सुनाई दी है।

गुलमर्ग फैशन शो का मामला जम्मू कश्मीर विधानसभा में उठा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे उठाते हुए कहा, ‘गुलमर्ग में 7 मार्च को एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। उस फैशन शो से कुछ ऐसी बातें सामने आई है जिससे लोगों के जज्बातों को ठेस पहुंची है, जो गलत नहीं है। जाहिर सी बात है कि जिन लोगों ने फैशन शो का आयोजन किया, उन्होंने सरकारी बुनियादी ढांचा इस्तेमाल नहीं किया।’

रमजान के पाक महीने में शो नहीं होना चाहिए था- CM

विधानसभा में बोलते हुए सीएम उमर ने आगे कहा कि 'उन्होंने (आयोजकों) लोगों के जज्बातों के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि यह फैशन शो कहां और किस समय कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि रमजान के पाक महीने में यह शो नहीं होना चाहिए था। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।'

CM अब्दुल्ला ने दिए जांच के आदेश

इससे पहले गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो पर विवाद तूल पकड़ने के बाद CM उमर अब्दुल्ला ने इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए जांच के आदेश दे दिए और 24 घंटे में रिपोर्ट भी मांग ली है। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'

Advertisement

अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- मीरवाइज उमर फारूक

वहीं इस मुद्दे पर कश्मीर के मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- 'यह बेहद शर्मनाक है! रमजान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। सूफी संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?'

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, इस फैशन शो का आयोजन 7 मार्च को गुलमर्ग में किया गया था। फैशन शो से सामने आए कुछ वीडियोज में मॉडल्स को सेमी न्यूज कपड़ों में वॉक करते देखा गया। रमजान के पाक महीने में इस तरह के फोटोशूट और आयोजन में शराब परोसे जाने को लेकर मामले ने तूल पकड़ा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रमजान के महीने में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं', गुलमर्ग में सेमी-न्यूड फैशन शो से चढ़ा सियासी पारा, CM उमर ने दिए जांच के आदेश

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 13:12 IST