अपडेटेड 10 March 2025 at 11:53 IST

'रमजान के महीने में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं', गुलमर्ग में सेमी-न्यूड फैशन शो से चढ़ा सियासी पारा, CM उमर ने दिए जांच के आदेश

फैशन शो से सामने आए कुछ वीडियोज में मॉडल्स को सेमी न्यूज कपड़ों में वॉक करते हुए देखा गया। इसको लेकर जम्मू कश्मीर में बवाल मच गया है।

Follow : Google News Icon  
Omar Abdullah
Omar Abdullah | Image: PTI/File

Gulmarg Fashion Show: जम्मू-कश्मीर में एक फैशन शो को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो रहा है। हाल ही में गुलमर्ग के बर्फीले माहौल में एक फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें बर्फीले मौसम में कुछ मॉडल्स को सेमी न्यूज कपड़ों में वॉक करते देखा गया। इसको लेकर बवाल मच गया। इस 'अश्लील' फैशन शो पर धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का आरोप लग रहा है। ये सबकुछ रमजान के पाक महीने में हुआ, जिसके चलते आयोजन को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।  

गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो पर विवाद तूल  पकड़ने के बाद CM उमर अब्दुल्ला ने इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए जांच के आदेश दे दिए और 24 घंटे में रिपोर्ट भी मांग ली है। 

जानकारी के अनुसार इस फैशन शो का आयोजन 7 मार्च को गुलमर्ग में किया गया था। फैशन शो से सामने आए कुछ वीडियोज में मॉडल्स को सेमी न्यूज कपड़ों में वॉक करते हुए देखा गया। रमजान के पाक महीने में इस तरह के फोटोशूट और आयोजन में शराब परोसे जाने को लेकर मामले ने तूल पकड़ा।

मीरवाइज ने जताई फैशन शो पर आपत्ति

हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूफी, संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?

Advertisement

CM उमर अब्दुल्ला भी भड़के, दिए जांच के आदेश

विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया गया। मामले में जांच के आदेश देकर 24 घंटे के अंदर मांगी गई। फैशन शो की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के X पर पोस्ट कर लिखा, "सदमा और गुस्सा पूरी तरह से समझ में आता है। मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय संवेदनशीलता के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाई देती है और वह भी इस पवित्र महीने के दौरान। मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

इस पर JKNC विधायक तनवीर सादिक ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। जम्मू-कश्मीर सूफी संतों का स्थान है। सामान्य परिस्थितियों में भी, जम्मू-कश्मीर में सेमी न्यूड शो नहीं होने चाहिए, यह स्वीकार्य नहीं है। उमर अब्दुल्ला (सीएम) ने घटना का संज्ञान लिया है और रिपोर्ट मांगी है, उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे पर शिकंजा, सुबह-सुबह ED ने मारी 14 जगहों पर रेड, शराब घोटाला से जुड़ा मामला

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 11:52 IST