अपडेटेड 12 July 2024 at 19:05 IST
गुजरात: आग लगने के बाद स्कूल बंद, प्रबंधन पर घटना छिपाने का आरोप
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने बच्चों की परेशानी के बारे में जानने के बाद पूछताछ की तो प्रबंधन ने इसे ‘मॉक ड्रिल’ बताया।
- भारत
- 2 min read

गुजरात में अहमदाबाद के अधिकारियों ने एक निजी स्कूल को उसका परिसर बंद करने का आदेश दिया और जांच शुरू की है। इसके पहले बच्चों के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि प्रबंधन ने अपने परिसर में लगी आग को ‘मॉक ड्रिल’ बताकर छिपाने की कोशिश की थी। स्कूल प्रशासन ने दावा किया है कि बृहस्पतिवार को लगी आग मामूली थी और पांच मिनट में उस पर काबू पा लिया गया, लेकिन अभिभावकों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने बच्चों की परेशानी के बारे में जानने के बाद पूछताछ की तो प्रबंधन ने इसे ‘मॉक ड्रिल’ बताया।
अभिभावकों के आरोपों की जांच
बोपल इलाके के ‘शांति एशियाटिक स्कूल’ में अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (ग्रामीण) कृपा झा मौके पर पहुंचीं और अभिभावकों के आरोपों की जांच के आदेश दिए। संवाददाताओं से बातचीत में झा ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया हमने पाया कि स्कूल की तरफ से लापरवाही बरती गई है। हम घटना की विस्तृत जांच करने के साथ ही सुरक्षा ऑडिट भी करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इमारत बच्चों के लिए सुरक्षित है। जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी परिसर जांच पूरी होने तक बंद रहेंगे और इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर हमारे संपर्क में हैं और उन्होंने संदेश दिया है कि सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’ कई अभिभावक शुक्रवार की सुबह स्कूल पहुंचे और आरोप लगाया कि परिसर में बृहस्पतिवार की दोपहर को आग लगने के कारण धुआं निकला था, लेकिन प्रबंधन ने दावा किया कि छात्रों को ‘मॉक ड्रिल’ के तहत बाहर निकाला गया था।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 19:05 IST